वेडनस डे को सिटी के जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विस के वीपी  संजीव पॉल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि क्लब के फॉरमेशन के लिए कंपनी ने जरुरी प्रॉसेस स्टार्ट कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सिटी में वल्र्ड क्लास के फुटबाल स्टेडियम बनाने के प्लान का जिक्र भी किया। प्रेस कांफ्रेस में संजीव पॉल के अलावा ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के

वायस प्रेसिडेंट  अंकुर दत्ता , झारखंड फुटबाल एसोसिएशन के सेक्रेट्री गुलाम रब्बानी मौजूद थे।

हर साल हो सकता है Federation Cup

जमशेदपुर को पहली बार फेडरेशन की मेजबानी मिलने के बारे में बात करते हुए पॉल ने बताया कि फेडरेशन कप इंडियन फुटबाल का सबसे इंर्पोटेंट टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में पूरी कंट्री की सबसे फेमस टीम्स पार्टिसिपेट करती हंै।

  ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन ने सिटी के लोगों को फुटबाल मैच देखने का बेहतर मौका दिया है। अगर फेडरेशन चाहेगी जमशेदपुर हर साल फेडरेशन कप की मेजबानी को तैयार है। उन्होंने आने वाले समय में स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने की संभावना जताया।

Professional Club होने तक I League नहीं

ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के वायस प्रेसिडेंट  अंकुर दत्ता ने मीडिया को बताते हुए कहा जब तक यहां प्रोफेशनल क्लब नहीं होगा तब तक आई लीग के मैच कंडक्ट नहीं करवाए जा सकते है। रूल के मुताबिक आई लीग में जिस स्टेट की प्रोफेशनल क्लब लीग में खेलती है उसे ही मेजबानी का मौका मिलता है। फ्यूचर में जमशेदपुर को फेडरेशन कप की मेजबानी ही क्यों, कई नेशनल और इंटरनेशनल मैच कंडक्ट करवाने का मौका भी मिल सकता है। लेकिन फुटबॉल स्टेडियम फीफा नियम के अनुसार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फीफा नियम के अनुसार, स्टेडियम की गैलरी में सीटिंग चेयर के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा 150 किमी। की दूरी पर एयरपोर्ट होना चाहिए।

Government है जिम्मेवार

रांची में होने वाले फेडरेशन कप के मैच की मेजबानी छीनने और ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा रांची के स्टेडियम के रिजेक्शन के लिए गर्वनमेंट की गलती बताते हुए झारखंड फुटबाल एसोसिएशन के सेक्रेट्री गुलाम रब्बानी ने बताया कि हमलोगों ने स्टेट गर्वनमेंट को पहले ही बता दिया था कि फेडरेशन कप के लिए झारखंड को होस्ट बनाया गया है, लेकिन गर्वनमेंट ने इसको लेकर कोई प्लानिंग नहीं की और न हीं कोई सपोर्ट किया।