JAMSHEDPUR: इंटरनेशनल वीमेन डे के मौके पर आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह द्वारा डिफरेंट फिल्ड्स में अपनी काबिलियत साबित करने वाली शहर की महिलाओं और बच्चियों को सम्मानित किया गया। वुशु मार्शल आर्ट की स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली कौशल्या कुमारी, पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने वाली स्वाति कुमारी, जेपीएस स्कूल से 10वीं की परीक्षा में 98 परसेंट मा‌र्क्स प्राप्त करने वाली मेहुली राय चौधरी, जेएच तारापोर स्कूल की स्टूडेंट विदिषा प्रिया और दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेने वाली जागृति कथुरिया को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट चंद्रगुप्त सिंह और स्पेशल गेस्ट के तौर पर राम बालक सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

--------------

युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर चर्चा

-युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर हो समाज महासभा ने की बैठक

CHAIBASA : आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय कार्यालय में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा ने की। इसमें युवा महोत्सव ख्0क्भ् के सफल आयोजन के लिए विचार-विमर्श किया गया। मौके पर युवा महोत्सव के आयोजन के लिए समिति के कोषाध्यक्ष महर्षि महेंद्र सिंकू को मनोनीत किया गया। बैठक में आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा ने सुझाव और मार्गदर्शन दिए। मौके पर महासचिव इपिल सामड, महासचिव सोमा कोड़ा, उपाध्यक्ष रोयाराम लागुरी, भूषण लागुरी, कश्मीर सिंह सिरका, सीरथ जामुदा, बीर सेन गागराई, महेंद्र सिरका, सत्येंद्र चातर, सनातन बिरुली, मनोज जामुदा, महर्षि महेंद्र सिंकू, प्रमेश बोदरा, रमेश बोबोंगा, सहदेव गागराई, मोयका सिरका, डॉ। दास राम बारदा, संजीव सिंकू, सुनील सामड, सुरेश सामड समेत अन्य प्रेजेंट थे।