-ई-कैट¨रग को लोकप्रिय बनाने के लिए आईआरसीटीसी यात्रियों को दे रहा है ऑफर

-इंडियन रेलवे ने 13 मई से की है शुरुआत, पाएं कैशबैक का मौका

-300 रुपए से अधिक के खाने का सामान प्रीपेड ऑर्डर करने पर ले सकते हैं कैशबैक का लाभ

CHAKRADHARPUR (JNN): ई कैट¨रग के तहत खाना बुक करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) भ्0 फीसदी कैशबैक करेगा। आइआरसीटीसी ई कैट¨रग को लोकप्रिय बनाने के लिए यात्रियों को भ्0 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर क्फ् मई से इंडियन रेलवे में शुरू कर दिया गया है। कैशबैक ऑफर उन यात्रियों को ही मिलेगा, जो न्यूनतम फ्00 रुपये से अधिक के खाने के सामान का ई कैट¨रग के जरिए प्रीपेड ऑर्डर देंगे। इस संबध में आइआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ एके मनोचा ने रेलवे के सभी जोन को पत्र भेजा है।

ऐसे लें लाभ

कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को आइआरसीटीसी की ई कैट¨रग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक मोबाइल एप से ऑर्डर करना होगा। किसी अन्य साइट या दूसरी कंपनी की एप या फोन नंबर से खाने-पीने का सामान बुक करने पर कैशबैक ऑफर का लाभ यात्रियों को नहीं मिलेगा। खाने-पीने का सामान यात्रियों को मिलने के बाद ही कैश बैक ऑफर देने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी। ऑनलाईन आर्डर करने के साथ ही कैशबैक नहीं मिलेगा। कैशबैक का भुगतान उसी एकांउट के माध्यम से किया जाएगा, जिस एकांउट से खाने-पीने का सामान बुक करने के लिए यात्री ने ऑर्डर दिया था।