-आदिवासी जमीन वापसी के हैं सभी मामले

-सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन हड़पने का आरोप

JAMSHEDPUR: सीएनटी का उल्लंघन कर आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले मामलों पर कार्रवाई के लिए सीएम रघुवर दास द्वारा गठित एसआईटी को मिले ईस्ट सिंहभूम के भ्फ् मामलों की जांच होगी। डीसी डॉ। अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई अंचल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर मंथन किया गया। डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को एसआईटी को मिले एक-एक मामले की पड़ताल कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है। यह रिपोर्ट एसआईटी को भेजी जाएगी। एसआईटी के पास पूर्वी सिंहभूम के भ्फ् मामले ऑन लाइन पहुंचे हैं। इनमें शिकायत की गई है कि उनकी जमीन सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर हड़पी गई है। इसलिए जमीन वापसी की मांग एसएनटी से की गई है।

डीसी ने मांगी सूची

बैठक में एक बार फिर डीसीएलआर धालभूम और डीसीएलआर घाटशिला से डीसी ने आदिवासी भूमि वापसी के मामलों की सूची जल्द भेजने को कहा। इसके पहले हुई बैठक में भी यह सूची तलब की गई थी। लेकिन, अब तक सूची उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। दोनों अनुमंडल के डीसीएलआर का कहना है कि पंचायत चुनाव में मसरूफ होने के चलते यह सूची नहीं सौंपी जा सकी है। अपर उपायुक्त सुनील कुमार ने बताया कि दोनों अनुमंडल से मामलों की सूची आने के बाद इस बात की जांच की जाएगी कि संबंधित प्रकरणों में भूमि वापसी कराई गई है या नहीं। जिन मामलों में भूमि वापसी नहीं कराई जा सकी है उसमें ऐसा करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।