तीन अप्रैल तक भरे जायेंगे फॉर्म
 कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के ग्रेजूएशन पार्ट-टू का एग्जामिनशेन फॉर्म 25 मार्च से तीन अप्रैल तक भरे जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने पहली बार नियमों को थोड़ा चेंज किया है। इसके तहत चार से नौ अप्रैल तक दो सौ रुपए लेट फाइन के साथ और 16 से 19 अप्रैल तक पांच सौ रुपए लेट फाइन के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं। बीएससी, बीकॉम, बीए के ऑनर्स, जेनरल, और वोकेशनल के भी फॉर्म भरे जायेंगे। पहले दिन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स कम नजर आये ़ केयू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एग्जाम का डेट एक महीने बाद आने की उम्मीद है।

यूनिवर्सिटी की ओर से लेट फाइन के नियमों में बदलाव किया गया है। स्टूडेंट्स पहले ही फॉर्म भर दें तो अच्छा रहेगा।
-डॉ बीएन त्रिपाठी
एग्जामिनेशन कंट्रोलर, केसीसी

फॉर्म भरने में कोई दिक्कत नहीं हुई। भीड़ कम हैंसिलेबस पूरा हो चुका हैं एग्जाम की तैयारी अच्छे से करनी हैं।
-पूजा कुमारी,  स्टूडेंट् र्पाट टू


मैनें आज पहले दिन ही एग्जामनेशन फॉर्म आराम से जमा कर दिया ़   ज्योति कुमारी , स्टूडेंट् र्पाट टू

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk