-कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

JAMSHEDPUR: साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज की स्टूडेंट मिनी पांडेय की मुख्य भूमिका वाली शॉट फिल्म 'आई कैन फ्लाई' का प्रीमियर कॉलेज कैंपस में ऑर्गनाइज किया गया। इस मौके पर मिनी पांडेय ने भी अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया। उसने बताया कि किसी भी परिस्थिति में इंसान को अपनी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। उसने कहा कि मंजिल की ओर लगातार बढ़ते कदम को कोई रोक नहीं सकता बस उसमें लगन होनी चाहिए। मिनी ने फिल्म की शूटिंग से रिलेटेड एक्सपीरिएंस भी शेयर किया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने कहा कि मिनी कॉलेज की स्टूडेंट्स के बीच एक आदर्श बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जब मिनी उड़ सकती है तो कोई और क्यों नहीं। प्रोग्राम का इनॉगरेशन जमशेदपुर कला केंद्र के सेक्रेटरी अमिताभ घोष और प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने मिलकर किया। पूजा सिंह ने क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया। इस मौके पर एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर के अलावा काफी संख्या में स्टूडेंट्स और टीचर्स प्रजेंट थे।

-----------

दहेज के लिए घर से निकाला

JAMSHEDPUR:टेल्को कॉलोनी निवासी स्वीटी सिंह ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने व दहेज में ख्0 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए पति सौरभ कुमार सहित कृष्णानन्द सिंह, मंजू देवी के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार 7 मार्च ख्0क्ब् को स्वीटी की शादी सौरभ के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही स्वीटी पर मायके से ख्0 लाख रुपए लाने का दबाव ससुराल वाले बना रहे थे। स्वीटी ने रुपये लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे ससुराल वालों ने मायके पहुंचा दिया। जब वह अपनी बहन के साथ फिर से ससुराल आई तो उसे घर में घुसने नहीं दिया और पहले ख्0 लाख रुपये लाने की बात कहते हुए उसे ससुराल से निकाल दिया।