-26 टीमें कर रही हैं पार्टिसिपेट

KIRIBURU: आरएमडी सेल के मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान के

तत्वावधान में क्रिकेट क्ल्ब मेघाहातुबुरू के सौजन्य से आठ दिवसीय 6वीं

फल्ड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार की शाम को शुरू हुआ। इसमें

किरीबुरू- मेघाहातुबुरू, करमपदा, बरायबुरू-टाटीबा, बोलानी, बड़ाजामदा, गुवा, हिलटॉप किरीबुरू, चाईबासा सहित कई अन्य स्थानों की 26 टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का उदघाटन मेघहातुबुरू महाप्रबंधक डी सेठी ने खिलाडि़यों से परिचय लेकर व बॉ¨लग कर किया। इस दौरान तीन मैच खेले गए। पहला मैच मेघाहातुबुरू आरबीआई और करमपदा के बीच खेला गया, जिसमें आरबीआई ने 10 ओवर मे 145 रन बनाया जबकि करमपदा खिलाड़ी 9.2 ओवर में 36 रन पर ऑलऑउट हो गयी। दूसरा मैच चौहान एलेवन ओर केआरसी के बीच हुआ। इसमें चौहान एलेवन ने 10 ओवर में 95 रन बनाए, जबकि केआरसी 10 ओवर मे 77 रन पर ही ऑल ऑउट हो गयी। तीसरा मैच केएलजे और नवयुवक संघ प्रोस्पे¨क्टग के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक संघ प्रोस्पे¨क्टग की टीम ने 43 रन पर ही ढेर हो गई। उधर, 4.1 ओवर में केएलजे ने एक विकेट नुकसान पर जीत हासिल कर लिया।

------------

प्रचेता और वत्सल बने जूनियर चेस चैंपियन

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: प्रचेता अग्रवाल व वत्सल सिंघानिया ने जूनियर चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम कर लिया। चेस चैंपियनशिप का आयोजन जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स किया जा रहा था। इसका समापन बुधवार को हो गया। बालिका वर्ग में अस्फिया शिराज दूसरे, स्वीकृति कुमारी तीसरे, सोनिया वर्मा चौथे, प्रियाशी अग्रवाल पांचवें व अनन्या दास छठे स्थान पर रही। बालक वर्ग में इशान गुप्ता दूसरे, अंशुल निगम तीसरे, निशांत राज चौथे, कुमार उत्कर्ष पांचवें तथा अभिषेक राय छठे स्थान पर रहे। पा‌र्क्स इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन की ओर से आर्मरी ग्राउंड में खेले गए जेएसए क्वालीफाइंग मुकाबले के एक मैच में बजरंग सेवा संघ को हरा दिया। नियत समय तक दोनों परिणाम नहीं निकलने के बाद टाईब्रेकर का फैसला लेना पड़ा, जिसमें पा‌र्क्स इंडिया ने ख्-क् से जीत हासिल कर ली। गुरुवार को एमजीएम का मुकाबला डीएलएस फुटबॉल अकादमी से होगा।