-खुफिया एजेंसी में बहाली को लेकर जालसाजी

-ट्रेनिंग के रुपए जमा नहीं कराने पर मिल रही जान से मारने की धमकी

-न्यू बाराद्वारी कुम्हार पाड़ा निवासी नवीन अग्रवाल ने सिटी एसपी से की शिकायत

JMSHEDPUR: भारत सरकार के गृह विभाग के अधीन इंडियन वेलफेयर एसोसिएशन खुफिया एजेंसी में बहाली को लेकर जालसाजी किए जाने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी भी ऐसी-वैसी नहीं बकायदा संस्थान का आवेदन फार्म, नियुक्ति पत्र, बहाली और इसकी ट्रेनिंग के लिए क्क् हजार रुपये भी बैंक खाते में जमा कराने को भी कहा जा रहा है। जालसाजी को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी कुम्हार पाड़ा निवासी नवीन अग्रवाल ने पकड़ा। इसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। सिटी एसपी चंदन कुमार झा से मिलकर जानकारी दी। एसपी ने उचित कारवाई का आश्वासन देते हुए जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हुआ संदेह

नवीन अग्रवाल ने बताया कि ख्8 दिसंबर क्भ् को स्पीड पोस्ट के माध्यम से उसे एक पत्र मिला। जिसमें भारत सरकार के गृह मंत्रालय केंद्र खुफिया विभाग में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भेजा गया था। जबकि उसने न तो आवेदन किया था और न ही किसी से चर्चा ही की थी। पत्र में छह माह के लिए नियुक्ति का पत्र दिया गया। मासिक वेतन फ्ख् हजार रुपए निर्धारित है। पत्र में बताया गया कि अगर आपका आचरण छह माह तक विभाग के अनुसार रहा तो म्ख् वर्ष तक भारत सरकार के केंद्रीय खुफिया विभाग में सेवा देने का अवसर प्राप्त होगा। समाज एवं देश के लिए गुप्त सिपाही में अपना योगदान दें। नियुक्ति पत्र में हस्ताक्षर मुख्य निदेशक सुनिल मेहता के नाम का है। डयूटी के दौरान अगर कहीं दुर्घटना या जानलेवा हमला हो जाता है तो बीमा के रुप में ख्भ् लाख रुपया मुआवजा भी दिया जाएगा। पत्र में एक मोबाईल नंबर 8ब्ब्79क्7म्98 भी अंकित है जिस पर ट्रेनिंग के लिए संपर्क करने को कहा गया। फोन कर नियुक्ति पत्र की सत्यता जांच करने का प्रयास किया। फोन पर सुरज कुमार नामक व्यक्ति ने भारतीय स्टेट बैंक के एकाउंट नंबर फ्ब्9फ्ब्7क्970ब् पर ग्यारह हजार रुपये जमा करने की जानकारी दी गई। जिसके बाद उसे फार्म में भरने के लिए गुप्त नंबर दिये जाने की बात कही गई। नवीन को उस व्यक्ति पर संदेह हुआ। उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद नवीन को उक्त नंबर से बार-बार फोन कर पैसे जमा ना करने पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।