जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा के रहने वाले एक स्क्रैप व्यवसाई की उसके ही पूर्व साथियों द्वारा अगवा कर लेने का आरोप लापता व्यक्ति की पत्नी ने लगाया है। अवगवा व्यवसाई की पत्नी ने मामले में एसएसपी से शिकायत की है। स्क्रैप व्यवसाई की पत्नी चांदनी झा ने बताया कि वे लोग बागबेड़ा रोड नंबर 2 के रहने वाले हैं। विगत 31 मार्च को फोन कर बिजनेस के के सिलसिले में बातचीत के लिए अजय सिंह ने उसके पति बबलू झा को बुलाया था। उसके बाद से वे घर नहीं लौटे। चांदनी ने बताया कि पूर्व में उसके पति बबलू, अजय सिंह, अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह और दीपक, अजय सिंह के टाल में एक साथ काम करते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों पूर्व उसके पति ने हरहरगुट्टू में अपना स्क्रैप टॉल खोल लिया था। इस कारण उन तीनों के साथ विवाद उत्पन्न हो गया। इसी को लेकर 31 मार्च को फोन कर उसके पति को बुलाया और उसकी पिटाई की गई। उसी समय से उसके पति लापता हैं।

देते हैैं धमकी

इस घटना के बाद से अजय के भाई छोटू सिंह चार पांच युवकों के साथ घर आकर बच्चों और पति को जान मारने की धमकी भी देते हैं। लापता व्यवसाई की पत्नी चांदनी ने आशंका जताते हुए तीनों पर आरोप लगाया की उसके पति बबलू झा को उन लोगो ने ही अगवा कर रखा है। उसने एसएसपी से उन तीनों पर कार्रवाई करते हुए पति को ढूंढ निकलने की गुहार लगाई है।

मकान मालिक के घर में किया हाथ साफ

परसुडीह के हलुदबनी में भाड़ेदार द्वारा मकान मालिक के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार के शाम की है। बताया जाता है कि मकान मालिक संटू मुखर्जी की पत्नी और बेटी शाम में बाजार गए हुए थे। इसके बाद घर में रह रहे किराएदार के बेटों और उसके साथियों ने मिलकर संटू मुखर्जी के घर में मोबाइल एवं अलमारी में रखे जेवरात की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद सभी परिवार सहित फरार हो गए। रात में बाजार से मकान मालिक का परिवार घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में सामान नदारद थे। इसके बाद वह रात भर अपने किराएदार का इंतजार करती रही। जब सुबह भी वे लोग नहीं लौटे तो परसुडीह पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर परसुडीह पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस किराएदार की तलाश में जुट गई है। संटू ने बताया कि एक माह पूर्व ही इन्हें भाड़े पर रखा था।