jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: गंगा दशहरा के मौके पर गुरुवार को स्वर्णरेखा नदी की पूजा की गई। नदी तट पर जुटकर लोगों ने न सिर्फ नदी की आरती उतारी बल्कि इसे स्वच्छ व सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प भी लिया। गंगा महासभा की ओर से इस खास मौके पर पूजा-अर्चना की गई। नदी घाट पर सिंहभूम जिला ¨हदी साहित्य स मेलन (तुलसी भवन) के महासचिव डॉ। नर्मदेश्वर पांडेय द्वारा आरती की गई। गंगा दशहरा के मौके पर हुई पूजा के बाद डॉ। नर्मदेश्वर पांडेय ने बताया कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है, इसी दिन भागीरथी की तपस्या से मां गंगा इस धरती पर आई थी। इसीलिए इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गंगा जी के आने से ही यह भारत भूमि कृषि योग्य हो सकी। मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान-पूजन करने से व्यक्ति का कल्याण होता है।

----------

नकल करते पकड़े जाने पर हुआ बेहोश

-को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहा है बीटेक का एग्जाम

JAMSHEDPUR: गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहे बीटेक एग्जाम के दौरान नकल करते पकड़ा गया स्टूडेंट बेहोश होकर गिर पड़ा। यूनिवर्सिटी से आए फ्लाइंग स्क्वायड ने उस परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा। उसे एक्सपेल कर दिया गया और उसका एडमिट कार्ड भी ले लिया गया। इसके बाद वह गिर पड़ा। उसकी बहन भी बीटेक का एग्जाम दे रही थी। उसकी बहन भी नकल करती पकड़ी गई, लेकिन भाई की स्थिति खराब देखते हुए बहन को छोड़ दिया गया। स्टूडेंट को बाद में ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेज दिया गया।