JAMSHEDPUR@inex.co.in

JAMSHEDPUR : जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में आठ से 14 मार्च तक व‌र्ल्ड ग्लूकोमा वीक मनाया जा रहा है। ग्लूकोमा के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए डॉ बी चक्रवर्ती, ऑप्टोमेट्रिस्ट गंगोत्री रॉय सेनगुप्ता और नेहा कुमारी ने ओपीडी एरिया में ग्लूकोमा अवेयरनेस स्पीच दिया। इस मौके पर करीब 150 पेशेंट मौजूद थे। इसके लिए हर साल हॉस्पिटल में यह आयोजन किया जाता है। ग्लूकोमा में आंख का ऑप्टिक नर्व डैमेज हो जाता है, जो विजन लॉस की वजह बनता है। अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया गया तो इसकी वजह से ब्लाइंडनेस हो सकता है। जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में पूरे साल ग्लूकोमा स्क्रीनिंग की जाती है। इस दौरान बताया गया कि 40 वर्ष से अधिक उम्र या ऐसे व्यक्ति जिनमें ग्लूकोमा की फैमिली हिस्ट्री हो उन्हें ग्लूकोमा स्क्रीनिंग करवानी चाहिए।

------------

आज से भरा जाएगा एग्जामिनेशन फॉर्म

कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में एलएलबी सेकेंड, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर का एग्जामिनेशन फॉर्म 12 से 20 मार्च तक भरा जाएगा। 500 रुपए लेट फाइन के साथ 21 से 24 मार्च तक स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकेंगे। एग्जामिनेशन फीस 800 रुपए है।

-------------

रंगोत्सव होलीगन्स-द कलर फाइट 15 को

-रेन डांस, डीजे, पेंट बॉल गेम सहित अन्य इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे

JAMSHEDPUR : जुबिली पार्क स्थित निक्को पार्क में पीएस इवेंट्स द्वारा होली मिलन समारोह रंगोत्सव होलीगन्स-द कलर फाइट का आयोजन किया जाएगा। क्भ् मार्च को आयोजित होने वाले इस समारोह में रेन डांस, डीजे, पेंट बॉल गेम सहित अन्य इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। यह जानकारी पूजा अग्रवाल ने दी। बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेडिशनल डेलिसियस फूड्स की व्यवस्था तो होगी ही लोग प्रोफेशनल फोटोग्राफी को भी इंजॉय कर सकेंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए पूल गेम्स, पिचकारियां, रंग व गुब्बारों की भी व्यवस्था रहेगी। इस दौरान डीजे अमृत द्वारा भी प्रोग्राम की प्रस्तुति की जाएगी। प्रोग्राम में पास के जरिए इंट्री होगी। इस दौरान मौके पर पायल रुस्तगी, श्यामली चौधरी, निमिषा चौधरी, प्रेम उपाध्याय, जसप्रीत सिंह, अमित नायक सहित अन्य प्रेजेंट थे।