- वीआईएल, एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, पीजीसी इन इन्टप्रेन्योर मैनेजमेंट व एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के 615 स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट व मेडल

JAMSHEDPUR@inex.co.in

JAMSHEDPUR: तमाम विपरीत परिस्थितियों में बेहतर करने की संभावना आपमें है। जो कुछ भी आपने एक्सएलआरआइ में सीखा है, उसे नैतिकता और मानवीय मूल्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें। ये बातें जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआइ) स्थित टाटा ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा प्रोग्राम के ग्रेजुएशन सेरेमनी में बतौर चीफ गेस्ट जुबिलिएंट फूड व‌र्क्स लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर अजय कौल ने कहीं। ग्रेजुएशन सेरेमनी में एक्सएलआरआइ के वर्चुअल लर्निग प्रोग्राम (वीआइएल), एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (भारत व दुबई), पीजीसी इन इन्टरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट व एग्री बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के म्क्भ् स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किया गया। अजय कौल ने कहा कि आज डिग्री ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स की बिजनेस व‌र्ल्ड में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें सतत आगे बढ़ने के बारे में सोचना है लेकिन पर्सनल और प्रोफेशनल में तालमेल बनाए रखते हुए। कंपनी, प्रोडक्ट व आइडिया के साथ खुद को भावनात्मक रूप से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा सीइओ का मतलब है सी-कोलेबोरेशन, ई-एक्जीक्यूटिव, ओ-आॅनरशिप।

मेहनत से हासिल होता है लक्ष्य : पाणि

ग्रेजुएटिंग स्टूडेंट्स को वीआइएल के एसोसिएट डीन डॉ। आशीष कुमार पाणि ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जो कुछ वे कर सकते हैं, उसे हर हाल में हासिल करने की कोशिश करें। खुद के प्रति सच्चे रहें और अपने लक्ष्य को पूरी मेहनत व समर्पण के साथ कार्य करते हुए हासिल करें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बिजनेस मैनेजमेंट के दो नए बैच 'पीजीसीबीएम ख्8' व 'पीजीसीएचआरएम ख्8' को एचसीआइएल के माध्यम से शुरू किया जाएगा। इनकी शुरुआत जुलाई से होगी।

एक्सीलेंस पर फोकस : ई अब्राहम

एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर ई अब्राहम ने कहा कि एक्सएलआरआई की पहचान एक्सीलेंस को लेकर है। चाहे वह एकेडमिक एक्सीलेंस हो, व्यक्तिगत मूल्य हों या सामाजिक क्षेत्र। समय की कमी की बाधा के बावजूद कार्यरत प्रोफेशनल्स के लिए सतत सुधार की जरूरत है। एक्सएलआरआई में कार्यरत लोगों के लिए कई तरह के पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं।

ये रहे प्रजेंट

अजय कौल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर जुबिलिएंट फूड व‌र्क्स लिमिटेड, फादर ई अब्राहम निदेशक एक्सएलआरआइ, डॉ। प्रणवेश रे डीन एकेडमिक्स एक्सएलआरआइ, डॉ। आशीष के पाणि एसोसिएट डीन वीआइएल प्रोग्राम, प्रो। प्रबाल सेन चेयरपर्सन इन्टरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम व अन्य।

ग्रेजुएशन सेरेमनी के टॉप रैंकर्स

अनूप कौशल व बालकृष्णन वॉरियर- फ‌र्स्ट वीआइएल प्रोग्राम (पीजीसीबीएम-ख्फ्)

अंशुमन बेहरा फ‌र्स्ट (पीजीसीबीएम-ख्ब्)

अरनब कुमार सान्याल फ‌र्स्ट (पीजीसीएचआरएम-क्भ्)

अमरनाथ पाठक फ‌र्स्ट (पीजीसीएचआरएम-क्म्)

इन्हें मिला सर्टिफिकेट और मेडल

कोर्स स्टूडेंट

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट

इन बिजनेस मैनेजमेंट (ख्फ् बैच) क्08

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट

इन बिजनेस मैनेजमेंट (ख्ब् बैच) क्ब्7

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट

इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (क्भ् बैच) क्क्फ्

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट

इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (क्म् बैच) क्ख्भ्

एग्री बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम क्म्

एग्जिक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स

मैनेजमेंट (ईडीएचआरएम-इंडिया) फ्म्

एग्जिक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स

मैनेजमेंट (ईडीएचआरएम-दुबई) 8

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन

इंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट प्रोग्राम म्ख्