छ्वन्स्॥श्वष्ठक्कक्त्र : जैन कॉलेज में सत्र 2016-19 के स्टूडेंट्स के लिए कॉमेंसमेंट डे का आयोजन किया गया। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रोग्राम में 800 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स व उनके पैरेंट्स शामिल हुए। इस प्रोग्राम में सभी शिक्षक एवं पुराने छात्र मिलकर नए छात्रों का वेलकम किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुणाल षाडंगी मौजूद थे। मौके पर कई स्टूडेंट्स को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले स्टूडेंट्स में बीबीए की टॉपर शाहीना बेगम एवं अंशु प्रिय, बीसीए की प्रियंका शर्मा एवं अभिषेक सान्याल और बीकॉम में शिल्पा पोद्दार एवं आयुष सिंह शामिल हैं। डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने बताया की उन्हें काफी गर्व है की उच्च शिक्षा के विकल्प में जैन कॉलेज अपनी अलग पहचान बना चुका है।

वीमेंस कॉलेज में सावन महोत्सव

वीमेंस कॉलेज के एमएड विभाग की ओर से सावन महोत्सव का आयेाजन शनिवार को किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डा। शुक्ला माहांती ने किया। उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं को सावन की बधाई देते हुए कहा कि यह मौसम प्रकृति की अनुपम देन है। प्रोफेसर इंचार्ज डॉ। पूर्णिमा कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन छात्राओं द्वारा किया गया।