CHAIBASA: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर में अनेक स्थानों पर अपने-अपने गुरू भगवान को शिष्यों ने पूजा कर भारतीय संस्कृति में गुरू शिष्य परंपरा की समृद्ध परंपरा का स्मरण किया। इसके माध्यम से परमपिता परमेश्वर का पावन ज्ञान प्रदान कराने वाले गुरु के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। स्थानीय टुंगरी स्थित मां तारा मंदिर में भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी तीर्थ के शिष्यों द्वारा पुरुषोत्तम शर्मा की अगुवाई में गुरू पूजन किया गया। इस अवसर पर मुहल्ले की महिलाओं ने कीर्तन-भजन एवं प्रवचन किया। टुंगरी के ही शंभू मंदिर में जगतगुरु शंकराचार्य द्विपीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती के शिष्यों द्वारा भी गुरु पूजा का भव्य आयोजन किया गया। दोनों स्थानों पर पूजन के बाद प्रसाद का विरतण किया गया। चाईबासा शहर का शौभाग्य है कि इस शहर को भारत के दोनों संतों का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त होता है और लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था की अविरल धारा में लाभ मिलता रहता है।

--------------

चक्रधरपुर रेल मंडल में आज आएंगे जीएम

CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के जैनरल मैनेजर राधे श्याम क् अगस्त को चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचेगे। इस संबध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला ने बताया कि जीएम राधे श्याम हावड़ा से टाटानगर पहुंचेगे। इसके बाद जीएम आदित्यपुर में नवनिर्मित कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र एवं टिकट बु¨कग काउंटर का उदघाटन करेंगे। उसके बाद जीएम विशेष ट्रेन से ¨वडो निरीक्षण करते हुए डांगुवापोसी होते हुए जरूली स्टेशन पहुंचेगे। जहां पर जीएम जरूली स्टेशन के साथ जरूली साइ¨डग का निरीक्षण करेंगे। तदोपरांत जीएम डांगुवापासी, बड़बील, बुलानी, गु़वा स्टेशन का निरीक्षण कर संध्या 7 बजे के करीब चक्रधरपुर पहुंचेगे। चक्रधरपुर पहुंच की जीएम विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ डीआरएम सभागार में बैठक करेंगे। उसके बाद जीएम रेलवे ऑफिसर क्लब में रात्री भोजन करने के पश्चात मुंबई हावड़ा मेल से हावड़ा के लिए रवाना होगे। इससे पहले जीएम निरीक्षण के समय चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेन्द्र प्रसाद सहित मंडल के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी व दर्जनों की संख्या में रेलकर्मी मौजूद होंगे।