-ज्ञानचन्द जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता

CHAIBASA: प। सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे छठवीं ज्ञानचन्द जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में मांगीलाल रूंगटा प्लस ख् हाई स्कूल ने राजकीयकृत प्लस ख् हाई स्कूल कुमारडुंगी को भ्8 रनों से पराजित किया। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मांगीलाल रूंगटा प्लस ख् हाई स्कूल ने निर्धारित ख्0 ओवरों में 8 विकेट खोकर क्भ्7 रन बनाए। इस टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज जीतेन गोप ने ब् चौकों एवं भ् छक्कों की मदद से शानदार 7ख् रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आशीष सोय ने ख् चौकों की मदद से क्8 रन, सोनू कुमार ने ख् चौकों की मदद से क्7 रन एवं कृष्णा बहादुर ने ख् चौकों की मदद से नाबाद क्क् रन बनाए। राजकीयकृत प्लस ख् हाई स्कूल की ओर से रणजीत कुमार फ्फ् रन देकर ख् विकेट लिए, जबकि परमेश्वर कुमार, कार्तिक दास एवं सूरज सिंकू को एक-एक विकेट मिला। जीत के लिए निर्घारित ख्0 ओवरों में क्भ्8 रनों का पीछा करने उतरी राजकीयकृत प्लस ख् हाई स्कूल की टीम ने ख्0 ओवरों में ही 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना सका और लक्ष्य से भ्8 रन दूर रह गया। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बाल्मिकी बेहरा ने म् चौकों की मदद से नाबाद ब्0 रन बनाए। मांगीलाल रूंगटा प्लस ख् हाई स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो। वसी ने क्क् रन देकर फ् विकेट, नितेश नायक ने क्7 रन देकर ख् विकेट एवं अनमोल कारवा ने क्ख् रन देकर एक विकेट लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मांगीलाल रूंगटा प्लस ख् हाई स्कूल के जीतेन गोप को दिया गया। उन्हे यह पुरस्कार प। सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने प्रदान की।

शुक्रवार को पूर्वाह्न 7 बजे सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा का मुकाबला पदमावती जैन सरस्वती शिशू विद्या मंदिर चाईबासा से एवं अपराह्न फ् बजे लुथेरन हाई स्कूल चाईबासा का मुकाबला संत जेविर्यस इंग्लिश स्कूल से होगा।