सीख रहे बेहतर handwriting technique
सिटी में भी ऐसे कई इंस्टिट्यूट हैं, जहां 15 दिन से तीन महीने के कोर्स के जरिए आप अपनी हैंडराइटिंग में सुधार ला सकते हैं। मानगो स्थित डिमना रोड में स्मार्ट किड्स  इंस्टिट्यूट द्वारा हैंडराइटिंग सुधारने की टेक्निक बतायी जा रही है। इंस्टिट्यूट के इंचार्ज परविंदर सिंह कपूर बताते हैं कि उनके यहां स्कूल के प्रिंसिपल, इंस्टिट्यूट के डाइरेक्टर्स भी हैंडराइटिंग सुधारने की ट्रेनिंग ले चुके हैं।

है हिस्ट्री से भी कनेक्शन
हैंडराइटिंग का कनेक्शन हिस्ट्री से भी है। हितोपदेश के अलावा कई अन्य ग्रंथों में इसका इम्पॉर्टेंस समझाया गया है। शिवाजी महाराज के गुरु स्वामी रामदास ने ‘दासबोध’ में लिखा है कि हैंडराइटिंग का हमारी पर्सनैलिटी पर खासा असर होता है। उन्होंने एक चार्ट भी दिया है, जिसमें अक्षरों को सही तरीके से बनाने की जानकारी दी गई है। इससे पहले 1622 में एक इटैलियन स्कॉलर ने इस विषय पर किताब लिख दी थी। बाद में गोथे, डिकेंस, ब्राउनिंग्स जैसे राइटर्स ने हैंडराइटिंग को एक आर्ट के रूप में इस्टैŽिलश करने की कोशिश की। वर्ष 1857 में फस्र्ट टाइम जिन मिकन ने ग्राफॉलजी वर्ड डिस्कवर किया। यूरोप में आज भी लिखावट को एक असेसमेंट टूल के रूप में एक्सेप्ट किया जाता है। फ्रांस, इजराइल व जर्मनी जैसी कंट्री में कंपनियां हाइयर पोस्ट पर अप्वइंटमेंट से पहले कैंडिडेट का हैंडराइटिंग असेसमेंट भी कराती हैं। एक स्टडी में पाया गया कि फ्रांस में 80 परसेंट व इंग्लैंड में करीब 8 परसेंट कंपनीज अप्वाइंटमेंट में इस टेक्निक की हेल्प लेती हैं।

होता है Handwriting Olympiad
अब तो कंट्री में हैंडराइटिंग ओलंपियाड भी होने लगा है। फोर्थ हैंडराइटिंग ओलंपियाड दिसंबर-2013 में हुआ और इसका रिजल्ट जनवरी 2014 के फस्र्ट वीक में डिक्लियर भी हो गया। इसमें तीन स्कूल को बेस्ट परफॉर्मर स्कूल, बेस्ट पार्टिसिपेशन स्कूल के अलावा ओलंपियाड चैम्प्स व स्कूल चैम्पस अवार्ड भी दिये जाते हैं। विनर्स को इंटरनेशनल हैंडराइटिंग डे के मौके पर 23 जनवरी को दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा।

'हैंडराइटिंग से लिखने वाले के नेचर व पर्सनैलिटी का पता लगाया जा सकता है। हमारे यहां बच्चों से लेकर प्रोफेशनल्स तक हैंडराइटिंग बेहतर करने का क्लास करने आते हैं.'
-परविंदर सिंह कपूर, इंचार्ज, स्मार्ट किड्स

Report by: goutam.ojha@inext.co.in