द्द॥न्ञ्जस्ढ्ढरुन् : आक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल दाहीगोड़ा के किड्स क्लब के सदस्यों ने गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चों के बीच पठन पाठन की सामग्री का वितरण किया गया। बच्चें अपनी उम्र से बढ़कर बेसहारा व गरीबों की मदद को आगे आ रहे है। यह काबिले तारीफ है। इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष सुमित एवं सचिव अपर्णा दत्ता ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से क्लब का गठन वर्ष 2013 में किया गया है। उस समय से स्कूल के छात्र-छात्राएं सदस्य है। जो प्रत्येक माह 10-10 रुपए जमा कर क्षेत्र के गरीब एवं बेसहारा बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद करते है। हाल में घाटशिला कालेज के स्नातक के छात्र महेन्द्र को किताब कापी के साथ दो हजार रुपए नगद दिया गया। इसके अलावा उसे प्रत्येक छह माह में दो-दो हजार रुपए आर्थिक मदद करने की बात कही गई। इसके अलावा मुसाबनी का एक छात्र कृष्णा चौधरी को जो इसी स्कूल में पढ़ रहा है उसे भी क्लब के सदस्यों ने गोद लेकर उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठा रहे है। कृष्णा के पिता का देहांत हो चुका है। मां की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। अब तक क्लब के पास लगभग 10 हजार रुपए का फंड जमा है। इस सराहनीय कार्य के लिए गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योतिका सरकार, शिक्षक उत्तम दास एवं शिक्षिका सुचित्रा सीट ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की भावना सभी निजी स्कूलों में आ जाए तो क्षेत्र के अधिकांश बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। मौके पर विद्यालय के निदेशक सुभाष भगत, प्राचार्या पिंकी सुंडी, शिक्षक संजय कुमार, संतोष कुमार, कुसुम बाल्मिकी, दीपाली घोष भवानी महतो उपस्थित थी।

सात को दार्जिलिंग जाएगी एडवेंचर की टीम

कोल्हान एडवेंचर फाउंडेशन की 20 सदस्यीय टीम दार्जिलिंग के शिविर में भाग लेने के लिए 7 फरवरी को दार्जिलिंग रवाना होंगी। फाउंडेशन के श्यामल दास ने बताया कि दार्जिलिंग में आयोजित होने वाले शिविर में पारा सिलिंग के साथ पर्वतारोही का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी पर्वतारोहियों का खर्च एसआर रुंगटा ग्रुप उठा रही है। टीम का नेतृत्व अनु पुरती व मुझे सौंपी गई है। टीम में सदर प्रखंड से गणेश सोकुरा, लालधन तुबिद, पंकज कुमार, आकाश मुखी, अनु पुरती व श्यामल दास। खुंटपानी प्रखंड से कोलाय बानरा, वीरसिंह समाड, तांतनगर प्रखंड से राखी समाड, हीरामोती समाड, मौसमी कुमारी, ललिता कालुन्डिया, रंजीत समाड, अनिल समाड वहीं सरायकेला जिला से सुमित महतो, विजय पान, पार्वती सोरेन व लक्ष्मी कुमारी शामिल है।