JAMSHEDPUR : झारखंड प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर वेडनसडे वैश्य समाज के सभी सहजाति संगठनों की मिटिंग हुई। मिटिंग में होली मिलन समारोह क्भ् या क्7 मार्च को करने का डिसीजन लिया गया। इस दौरान श्रीकांत देव, प्यारेलाल साह, नंदकिशोर अग्रवाल, हेमा साहू, धर्मेन्द्र बर्मन, जया साही, बनारसी ठठेरा सहित अन्य प्रेजेंट थे।

-------------

प्रगति व्यापार मेला क्भ् से

झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से आगामी क्भ् मार्च से 'प्रगति' व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में क्8 मार्च तक होगा।

---------------------

गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत क्ख् मार्च से होगी जो क्भ् मार्च तक चलेगी। इस दौरान अनिता देवी, राजकुमार ंिसंह स्वपन मजूमदार, दीनदयाल प्रसाद, राकेश साहु सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी राजेन्द्र प्रसाद साह व मुरली प्रसाद वर्णवाल ने दी।

---------------------

महिलाओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

बीएसएनएल के तत्वावधान में मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत वेडनसडे को गरमनाला टेलीफोन एक्सचेंज में महिलाओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी गई। इसके तहत ताईक्वांडो ट्रेनर मगन लाल शर्मा ने ट्रेनिंग दी। इस दौरान प्रियंका वर्मा, शिल्पी शिका, स्वाति टोप्पो, विशोखा गोराई, नागमणी देवी, चिंता देवी, उर्मिला देवी, ललिता देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

--------------------

वैश्य फेडरेशन ने टीडब्लूयू प्रेसिडेंट का िकया वेलकम

इंटरनेशनल वैश्य महासम्मेलन की स्टेट कमिटी द्वारा टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट आर रवि प्रसाद के घर जाकर बधाई दी गई। इस दौरान मोहनलाल अग्रवाल, श्रीकांत देव, प्यारेलाल साह, एनडी प्रसाद, देवशरण सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य प्रेजेंट थे।