JAMSHEDPUR : कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट टू की 24 व 25 जुलाई को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। स्थगित की गयी परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। यह जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ। गंगा प्रसाद ने कुलपति के हवाले से दी। इस संबंध में जारी अधिसूचना में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा के स्थगन की बात कही गई है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में हुई अशांति को लेकर 22 व 23 जुलाई की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। वहीं 21 जुलाई को आयोजित परीक्षा में भी कई छात्र परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके थे। तमाम चीजों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 व 23 जुलाई को आयोजित स्नातक पार्ट टू की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। वहीं तमाम कॉलेजों में भी छुटटी घोषित कर दी गयी थी। गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 व 25 जुलाई को आयोजित पार्ट टू की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। स्थगित परीक्षाओं की तिथि जल्द ही घोषित करने की बात कही गयी है।

----------------

स्थापना दिवस मनाया गया

GHATSHILA: यूसिल के श्रमिक संगठन यूरेनियम मजदूर संघ ने भारतीय मजदूर संघ का म्0वां स्थापना दिवस गुरुवार को यूसिल की विभिन्न इकाइयों में मनाया। इस क्रम में यूनियन के प्रतिनिधियों ने यूनियन कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। जादूगोड़ा यूनियन कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान प्रभारी राजकुमार भगत ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर यूनियन के लोगों ने अपने-अपने घरों के आगे यूनियन का झंडा लगाया हैं। इस मौके पर अरविन्द कुमार, मेनेजर सिंह व अजीत कुमार हलधर उपस्थित थे। वहीं नरवा पहाड़ में यूनियन के महामंत्री सीएस पंडित ने यूनियन कार्यालय में यूनियन का झंडा फहराया तथा तुरामडीह में बलिराम यादव ने झंडा फहराया। इस मौके पर यूनियन के कई लोग उपस्थित थे।