-स्नातक और पीजी पार्ट वन व पार्ट टू का एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भरने देने का कर रहे विरोध

JAMSHEDPUR: स्नातक और पीजी पार्ट वन व पार्ट टू का एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भरने देने को लेकर छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके तहत वर्कर्स कॉलेज में छात्रों की बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू हो गई। पांच छात्र कॉलेज प्राचार्य कक्ष के सामने हड़ताल पर बैठे हैं और इनका समर्थन सैकड़ों छात्र कर रहे हैं। छात्रों की एकमात्र मांग है कि उन्हें स्नातक व पीजी पार्ट वन एवं पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरने दिया जाए। जब अन्य कॉलेजों में फ्0 फीसद हाजिरी वाले छात्रों, यहां तक कि क्0 फीसद हाजिरी वाले छात्रों को भी परीक्षा का फॉर्म भरने की अनुमति संबंधित विभागाध्यक्ष की सहमति से दी जा रही है तो फिर वर्कर्स कॉलेज में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के सामने भूख हड़ताल वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ की ओर से की जा रही है। भूख हड़ताल पर बैठे कॉलेज छात्र संगठन के अध्यक्ष हेमंत पाठक, छात्र अमर डे, क्षितिज पाल, दीपक कुमार व अजय गोराई का कहना है इस कॉलेज में भी ख्0-फ्0 फीसद हाजिरी वाले कई छात्रों का एचओडी की सांठगांठ से फॉर्म भरा गया है। हेमंत के अनुसार इस कॉलेज में भ्00 से अधिक छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोका गया है। परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने से छात्रों का पूरा साल बर्बाद हो जायेगा। उन्होंने कुलपति से भी आग्रह किया कि वे छात्रों की समस्या को देखते हुए परीक्षा तिथि को आगे बढ़ायें तथा वर्कर्स कॉलेज के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दें।