CHAKRADHARPUR: सेंट जेवियर्स इंग्लिस स्कूल चक्रधरपुर की श्रृष्टि रानी आईसीएसई में जिला टॉपर बनी। श्रृष्टि ने 93.6 परसेंट यानि 468 अंक बटोर कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। श्रृष्टि को इंग्लिश में 94, हिन्दी में 97, हिस्ट्री, सिविक, जिओग्राफी में 92, गणित में 86, विज्ञान में 88 और कंप्यूटर अप्लीकेशंस में 97 अंक मिले। सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में शाश्वत केजरीवाल 91.2 फीसद 456 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहा। शाश्वत को इंग्लिश में 80, हिन्दी में 92, हिस्ट्री, सिविक, जिओग्राफी में 97, गणित में 83, विज्ञान में 90 और कंप्यूटर अप्लीकेशंस में 97 अंक हासिल हुए। सिमरन स्टेफी 452 अंक यानि 90.4 फीसद हासिल कर सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल की थर्ड टॉपर बनी। सिमरन स्टेफी को इंग्लिश में 83, हिन्दी में 96, हिस्ट्री, सिविक, जिओग्राफी में 88, गणित में 88, विज्ञान में 88 तथा कंप्यूटर अप्लीकेशंस में 97 अंक मिले। अम्बरीन स्कूल में चौथे स्थान पर रही। अम्बरीन ने 90.2 फीसद 451 अंक बटोरे। इस साल दसवीं की परीक्षा में सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चक्रधरपुर से कुल 96 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 87 सफल रहे।

सीटीए में पांच को 97

सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चक्रधरपुर के पांच विद्यार्थियों को कंप्यूटर अप्लीकेशंस में 97 अंक हासिल हुए। इनमें श्रृष्टि रानी, शाश्वत केजरीवाल, सिमरन स्टेफी, अभाष अग्रवाल व प्रतिभा महतो शामिल हैं। सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल की थर्ड टॉपर सिमरन स्टेफी को तीन विषयों एक ही जैसे नंबर मिले। सिमरन ने तीन विषयों में क्रमश: 88-88 अंक हासिल किए। सिमरन ने यह कारनामा हिस्ट्री, सिविक, जिओग्राफी, गणित व विज्ञान विषयों में किया।