-अभिषेक जाएगा विश्वविद्यालय आफ मेरीलैंड, शोध के बाद भारत में करेगा प्रोफेसर की नौकरी

GHATSHILA : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में कार्यरत दाहीगोड़ा के मूल निवासी पार्थ सारथी चक्रवर्ती के पुत्र अभिषेक चक्रवर्ती ने इस वर्ष आइआइटी खड़गपुर का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। अभिषेक बुधवार को दाहीगोड़ा स्थित अपने पैतृक घर पर दादी का आशीर्वाद लेने पिता के साथ पहुंचे। उन्हाेंने अपने चाचा काल्टू चक्रवर्ती व दादी से मिलकर खुशी जाहिर की। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने कंप्यूटर इंजीनिय¨रग में आइआइटी खडगपुर में अपने बैच में सर्वाधिक 9.8 सीजीपीए प्राप्त किया। अब वह मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका के विश्वविद्यालय आफ मेरीलैंड जा रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के साउंथ प्वांट हाई स्कूल से हुई। इंटर की परीक्षा 9ख्.भ् प्रतिशत अंकों के साथ पास करने के बाद आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस ऑफ इंजीनिय¨रग की परीक्षा उत्तीर्ण की। वह कुछ वर्ष तक विदेश में रहकर वहीं से पीएचडी भी करेंगे, फिर भारत लौटकर इंजीनिय¨रग कॉलेज में बच्चों को पढ़ायेंगे। उनके पिता मर्चेट नेवी की नौकरी करने के बाद वर्तमान में कोलकाता के एक कॉलेज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।