-शहर और आस-पास के 30 स्कूलों में कंडक्ट हुआा Indian Intelligence Test

-जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा ऑर्गनाइज इस टेस्ट में शामिल हुए 4 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स

-6th से 12th तक के बच्चों ने जाना अपने कॅरियर की दिशा, 8 राज्यों के 62 शहरों में एक साथ हुआ आयोजन

JAMSHEDPUR: बच्चों में छिपे इंटेलिजेंस को पहचानने के लिए जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा थर्सडे को मोस्ट अवेटेड इंडयन इंटेलिजेंस टेस्ट (आईआईटी) शहर और उसके आस-पास के 30 स्कूल्स में ऑर्गनाइज किया गया। इस टेस्ट में 4 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें क्लास 6ठी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए। कंट्री के 8 राज्यों के 62 शहरों में एक साथ यह टेस्ट ऑर्गनाइज किया गया। जिन स्टूडेंट्स ने दैनिक जागरण के ऑफिस से रजिस्ट्रेशन कराया था उनके लिए जागरण के अॉफिस में ही आईआईटी कंडक्ट कराया गया।

कंफ्यूजन दूर होगा, मिलेंगे प्राइजेज

आईआईटी स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स के लिए इसलिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसका रिजल्ट बताएगा कि स्टूडेंट्स की दक्षता किन सब्जेक्ट्स में हैं। इससे पैरेंट्स को अपने बच्चों के लिए कॅरियर ऑप्शन तलाशने में हेल्प मिलेगी। स्टूडेंट्स भी अपने इंट्रेस्ट का फिल्ड चुन सकने में समर्थ होंगे। टेस्ट के रिजल्ट में टॉपर्स को 5 सौ से ज्यादा प्राइजेज मिलेंगे।

MI ने कराया फील गुड पर दूसरे सेक्शन के क्वेश्चन का लेवल हाई

आईआईटी में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का कहना था कि क्वेश्चन क् से ब्0 तक मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट ने उन्हें फील गुड कराया। आरवीएस एकेडमी की स्मिता ने बताया कि मैथ्स और फिजिक्स ने उलझाया था। स्मिता का कहना था कि क्वेश्चन का लेवल काफी हाई था। डिफरेंट सेक्शन में रिजनिंग, केमिस्ट्री, जेनरल नॉलेज पीसीबी ग्रुप वालों के लिए बायोलॉजी से क्वेश्चन पूछे गए थे।

इन स्कूल्स में कंडक्ट हुआ आईआईटी

- आरवीएस एकेडमी

- माउंट व्यू इंग्लिश स्कूल

- जमशेदपुर पब्लिक स्कूल

- साउथ प्वाइंट इंग्लिश स्कूल

- विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल

- एथनिक एकेडमी

- ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल

- दयानंद पब्लिक स्कूल

- शिक्षा निकेतन

- विद्या भारती चिन्मया विद्यालय

- जेवियर्स स्कूल, परसुडीह

- मोडल पब्लिक स्कूल

- शिक्षा एकेडमी

- ओरिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर

- इंद्र विद्या ज्योति हाई स्कूल

- अशोका इंटरनेशनल

- डेफोडिल्स इंग्लिश स्कूल

- राजहंस एकेडमी

- डीएमपीएस चांडिल

- एनएसएसएसवीएम चांडिल

- एसजे डीएवी, चाईबासा

- पीजेएसएसवीएम चाईबासा

- सेंट जेवियर्स ब्वॉयज स्कूल, चाईबासा

- सेंट जेवियर्स ग‌र्ल्स स्कूल, चाईबासा

- संत विवेका इंग्लिश स्कूल, चाईबासा

- डीपीएस, चाईबासा

- मधुसूदन पब्लिक स्कूल, चक्रधरपुर

- एमएसएम हाई स्कूल, चक्रधरपुर

- सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर

- संत नंदलाल, घाटशिला