-डीआईजी ने किया सदर व मुफ्फसिल थाना के नए भवन का उद्घाटन

-अब पुलिस को काम करने में नहीं होगी दिक्कत

CHAIBASA : शनिवार को चाईबासा में सदर थाना व मुफ्फसिल थाना के नए भवन का उद्घाटन कोल्हान डीआईजी आरके धान ने किया। इस मौके पर एसपी डॉ। माइकल राज एस उपस्थित थे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि नए थाना भवन में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को काम करने व रहने में दिक्कत नहीं होगी। अभी तक पुराना थाना काफी छोटा रहने की वजह से काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में नए थानों भवनों का निर्माण किया गया उसी की कड़ी में सदर थाना व मुफ्फसिल थाना का निर्माण किया गया।

लोगों से किया मशवरा

इस दौरान डीआईजी आरके धान व एसपी डॉ। माइकल राज एस ने उद्घाटन के मौके पर उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों से मशवरा किया। उद्घाटन के पूर्व महिला पुलिस जवानों ने डीआईजी व एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर किया। इस मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, राज कुमार शाह, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सह समाजसेवी ललित शर्मा, चेंबर सचिव नितिन प्रकाश, नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग, गीता बालमुचू, अमित जायसवाल, जितेंद्र मदेशिया, अनिल लकड़ा, संचू तिर्की, विकास दोदराजका, वकील खान, मिल्टन, हेमंत रिचर्ड हेम्ब्रम, मुकेश मोदी, बबलू रजक, सदर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एएसआई अतिकुउर्ररहमान, रवि सर्राफ सहित शहर के गणमान्य लोग व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।