JAMSHEDPUR: शहर के कारोबारी महेश सोंथालिया के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की, जो देर रात तक जारी रही। उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कारोबारी के ठिकानों से कागजात व कंप्यूटर खंगाले गए। यह कार्रवाई आयकर विभाग के कोलकाता कार्यालय से मल्टीकॉस्ट प्रालि। नामक कंपनी से संबंधित जानकारी के आधार पर की गई। बताया गया कि यह कंपनी ख्0क्0-क्क् में खोली गई थी, जो करीब दो साल तक चली। इसमें किए गए निवेश में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। बिष्टुपुर के डायगनल रोड स्थित यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस नामक कार्यालय व उसी परिसर में स्थित दो गोदाम पर आयकर अधिकारियों ने छानबीन की और कई कागजात व कंप्यूटर के हार्डडिस्क साथ लेते गए। फिलहाल कारोबारी के खिलाफ डेढ़ करोड़ रुपए टेक्स की हेराफेरी के सबूत मिले हैं, जो जांच के बाद बढ़ सकती है।

'माई बजट' को लेकर एक परिचर्चा

रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस कैंपस में स्थित भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान की जमशेदपुर शाखा ऑफिस में 'माई बजट' को लेकर एक परिचर्चा हुई। शुक्रवार को जमशेदपुर सीए एसोसिएशन के चेयरमैन दिनेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई परिचर्चा में सीए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। परिचर्चा के दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन दिनेश कुमार चौधरी, वाइस चेयरमैन अंकुर मेहता, सचिव विवेक चौधरी, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पेरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार आग्रवाल और मनीष केडिया ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिए। इसके बाद दिनेश चौधरी ने सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए सभी सदस्यों की तरफ से सर्वसम्मति से आए सुझाव को वेब पोर्टल पर अपलोड भी किया। इस दौरान सदस्यों ने सरकार की तरफ से बजट निर्माण प्रक्रिया में जनसामान्य के सुझावों को शामिल करने की पहल का स्वागत किया। परिचर्चा में शामिल सीएम कैंप ऑफिस के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने सीए संघ के पदाधिकारियों के माध्यम से जिले के सभी सीए प्रैक्टिशनर्स से आग्रह किया कि वे आगामी राज्य बजट के लिए अपने रचनात्मक सुझाव 'माई बजट' पोर्टल के माध्यम से सरकार तक भेजें। प्रोग्राम के आखिर में सचिव विवेक चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कैम्प ऑफिस के सहायक हेम नारायण सिंह व एमके दास भी मौजूद थे।