-कंपनी ने फाइनांशियल इयर 2015 और चौथी तिमाही का रिजल्ट डिक्लेयर किया

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: गुरुवार को टाटा स्टील लिमिटेड ने अपनी चौथी तिमाही एवं फाइनांशियल इर 2015 के प्रोडक्शन एवं सेल से संबंधी रिजल्ट की घोषणा की। कंपनी ने प्रोडक्शन एवं सेल में कुल मिलाकर बढ़ोतरी दर्ज करते हुए फाइनांशियल इयर 2015 पूरा किया। इस वर्ष के दौरान कंपनी ने हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेल योग्य स्टील के प्रोडक्शन एवं सेल के मामले में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया है। वित्त वर्ष 2014 के मुकाबले फाइनांशियल इयर 2015 में कंपनी ने 10.16 मिलियन टन हॉट मेटल का प्रोडक्शन किया, वहीं पिछले वर्ष यह आंकड़ा 9.89 मिलियन टन का था। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में कंपनी ने 2.65 मिलियन टन से बढ़कर 2.67 मिलियन टन हॉट मेटल का प्रोडक्शन किया। हॉट मेटल का प्रोडक्शन में फाइनांशियल इयर 2014 के मुकाबले 2.52 परेंसट की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई वहीं क्रूड स्टील के प्रोडक्शन में 1.85 फीसद बढ़ोत्तरी हुई। सेलेबल स्टील में भी 1.6 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही के मुकाबले इस वर्ष की चौथी तिमाही में क्रूड स्टील, सेलेबल स्टील का ग्राफ बढ़ा है।

----------

डॉ यादव के योगदान को याद किया

JAMSHEDPUR : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पूर्व चेयरमैन और को-ऑपरेटिव कॉलेज के एक्स प्रिंसिपल डॉ शालीग्राम यादव के निधन पर को-ऑपरेटिव कॉलेज शोक सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने की। इस दौरान डॉ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और डॉ यादव द्वारा कॉलेज के डेवलपमेंट के लिए किए गए योगदान को याद किया गया। कॉलेज परिवार ने इस दुखद समय में डॉ यादव के परिवार के साथ खड़ा होने की बात कही।