CHAKRADHARPUR : मनोहरपुर रेल क्षेत्र खासकर रेलवे स्टेशन के पास रेल प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। रेल फुट ओवरब्रिज के पास व स्टेशन के मुख्य निकास पथ के अगल-बगल से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। मनोहरपुर रेलवे का वाहन पड़ाव क्षेत्र व फुटओवर ब्रिज के पास कई लोग ठेला, गुमटी, खमोचा टेबल लगा अतिक्रमण कर दुकान चला रहे थे। पिछले दिनों मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर राजीव अग्रवाल को मनोहरपुर दौरा में डीआरएम की पैनी नजर स्टेशन के पास अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों, गुमटी, ठेला पर पड़ा था। उसके बाद स्टेशन के पास के कई दुकानदारों को रेल के कनिष्ठ अभियंता द्वारा पांच दिसंबर को अतिक्रमण स्वत: हटा लेने का नोटिस दिया गया था। चार दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी। 9 दिसंबर तक अतिक्रमण स्वत: नहीं हटाए जाने पर शनिवार को रेल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का पहल शुरू किया। सुबह मनोहरपुर रेल के आईडब्लूओ ने पहले घूम घूम कर अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने को कहा पर दबाव देने के बाद भी अतिक्रमण हटाने पर टाल मटोल करने पर अंतत: दोपहर में विभाग के वरीय पदाधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ दलबल के साथ रेल प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंची। अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरु किया गया। पहले दिन मनोहरपुर मुख्य सड़क से रेलवे पहुंच पथ के किनारे, दुर्गा मंडप के सामने, वाहन पड़ाव क्षेत्र व फुट ओवरब्रिज के पास से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। ज्ञात हो कि खास कर स्टेशन पहुंच पथ के किनारे व फूट ओवर ब्रिज के पास अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जाने से रेल यात्रियों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती थी। उपर से वाहन पड़ाव व स्थान नहीं होने से फूट ओवर ब्रिज होकर लाइन पार आने जाने में दिक्कत व वाहन खड़ा करने में भी दिक्कत होता था। आम लोगों ने रेल का यह सराहनीय कार्य बताया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में एईएन संदीप कुमार साहा, पीडब्ल्यूआई यूएस भारती, आईओडब्लू, आरपीएफ ओसी एनके सन्यासी, जीआरपी आदि मौजूद थे।