-सिटी और आसपास के एरिया में सेलिब्रेट किया गया इंडिपेंडेंस डे

-टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और गोपाल मैदान में हुआ झंडोत्तोलन

-स्कूल और कॉलेजेज में भी हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

-टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों को किया पुरस्कृत स्टूडेंट्स को दिया अवार्ड

JAMSHEDPUR : सिटी में धूमधाम से इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट किया गया। बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा टाटा स्टील, टाटा मोटर्स के अलावा अन्य ऑर्गनाइजेशंस के साथ ही स्कूल व कॉलेजेज में भी झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन हुआ।

टाटा मोटर्स में हुआ झंडोत्तोलन

टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में प्लांट हेड एबी लाल की अनुपस्थिति में टाटा मोटर्स के जीएम (मैन्यूफैक्चरिंग) के मोहन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद उन्होंने एबी लाल का संदेश भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक व्यवस्था के सबसे लंबे मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, जिसने विश्व के साथ ही कंट्री को भी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि आज जीडीपी विकास दर भ् प्रतिशत से कम और इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट भी लगभग नेगेटिव है। मोहन कुमार ने कहा कि इस चैलेंजिंग टाइम में भी टाटा मोटर्स ने खुद को इस तरह बनाया है कि हम उसपर गर्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हेवी कॉमर्शियल व्हीकल के टफ कॉम्पटीशन के दौरान में लास्ट इयर मार्केट में क्भ् नए मॉडल उतारे गए।

वर्कर्स को किया किया सम्मानित

इस मौके पर टाटा मोटर्स ने बेहतर परफॉरमेंस देने वाले वर्कर्स को पुरस्कृत भी किया। इसके तहत प्रशांत मिश्रा, समिर मित्रा, सुब्रतो कुमार मंडल, राजेश सहाय, कौशिक सेन, शंभू शरण, रमेश प्रसाद साह, जयदीप चटर्जी व अमृत कुमार सन्नी को को एसडीटी तेजस्विनी और तुहिना डे, संतोष कुमार मिश्रा, जीसी महतो, जय प्रकाश, मुकेश कुमार मिश्रा, एसके चौधरी, समिर कुमार शॉ, संतोष कुमार, हरेन्द्र बहादुर सिंह, मनोरंजन सिंह, शिव नंदन प्रसाद व आर पांडेय को एसडीटी अपडेट पुरस्कार प्रदान किया गया।

क्म् स्टूडेंट्स को दिया गया टाटा हिटाची अवार्ड

टाटा मोटर्स ने नौ स्कूलों के स्टूडेंट्स को टाटा हिटाची अवार्ड प्रदान किया। इसके तहत लिटिल फ्लावर स्कूल के सिद्धार्थ एस कहाली व अनन्या घोष, गुलमोहर हाई स्कूल की अनुप्रिया मौर्या व मिर्जा गुलाम सरवर बेग, हिल टॉप स्कूल के सौरव श्रीवास्तव, जसकरन सैनी व एम मेघा, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के शिवम मालवीय, पल्लवी कुंडू, अनुराधा सिंह, सेक्रेड हर्ट कॉन्वेंट स्कूल के पूजा दुबे, अंकिता शर्मा, लोयोला स्कूल के एएस देबाशीष मल्लिक, विवेक विद्यालय की मोनिका कुमारी, शिक्षा निकेतन की नम्रता कुमारी व एबीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय की शशिबाला कुमारी को अवार्ड ि1दया गया।

ब्लू बेरी स्कूल में हुआ झंडोत्तोलन

मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में कपाली रोड पर खानकाह गोलघर के पास स्थित ब्लू बेरी इंगलिश स्कूल में मिथिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर बच्चों के बीच स्वीट्स भी डिस्ट्रिब्यूट किया गया। प्रोग्राम प्रिंसिपल रोजी परवीन के अलावा टीचर्स मो। नौशाद, रुखसार खान, मो। चांद, रोजी, शबनम, चांदनी, शीबा सहित अन्य प्रेजेंट थे।

जुस्को स्कूल में सेलीब्रेट हुआ इंडिपेंडेंस डे

जुस्को स्कूल साउथ पार्क में प्रिंसिपल शोभना डे ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कारगिल युद्ध पर आधारित जय हो डांस की प्रस्तुति की। मौके पर स्कूल की टीचर्स ने भी देश भक्ति गाने गाए।

गोविन्द विद्यालय में हुआ झंडोत्तोलन

तामोलिया स्थित गोविन्द विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल के एमडी डॉ बीडी शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने जेशभक्ति गीत, ड्रिल व नृत्य की प्रस्तुति की। इसके साथ ही फ्यूजन डांस व फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन भी आर्गनाइज किया गया। इस मौके पर भजन सिंह, कृष्णा मोदक, मौली मजूमदार, राकेश राय, तिलोत्तमा सिंह, नौशाद रजिया व रुकसार परवीन सहित अन्य प्रेजेंट थे।