-रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 28 जून

-बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के ऑडिटोरियम में होगा सम्मान समारोह

JAMSHEDPUR: आई नेक्स्ट जिले के ऐसे होनहार स्टूडेंट्स को सम्मानित करने जा रहा है। जिन्होंने इस वर्ष सीबीएससी, आईसीएससी और जैक बोर्ड में कामयाबी का परचम लहराया है। इसके तहत 'अल्टीमेट स्टूडेंट्स अवार्ड-2016' में तीनों बोर्ड के 10वीं व 12वीं के होनहार स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के ऑडिटोरियम में 29 जून की सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जून की शाम 7 बजे तक है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने वाले स्टूडेंट्स ही अवार्ड पाने के हकदार होंगे।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट और आई कार्ड लेकर मानगो-डिमना रोड स्थित दैनिक जागरण के आई नेक्स्ट ऑफिस में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। या फिर आप हमें ranbir.singh@inext.co.in पर भी ईमेल कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को कोई कंफ्यूजन हो तो मोबाइल नंबर 98फ्भ्फ्म्क्फ्भ्9/8ब्फ्ब्भ्7ख्00क् पर कॉल, व्हाट्सएप्प या एसएमएस कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये पा सकते हैं अवार्ड

जैक बोर्ड :

क्0वीं - म्भ् प्रतिशत से अधिक अंक

क्ख्वीं - म्भ् प्रतिशत से अधिक अंक

आईसीएससी :

क्0वीं - 7भ् प्रतिशत से अधिक अंक

क्ख्वीं - 7भ् प्रतिशत से अधिक अंक

सीबीएससी :

क्0वीं - क्0 सीजीपीए प्राप्त करने वाले

क्ख्वीं - 7भ् प्रतिशत से अधिक अंक