-साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड में जमशेदपुर के स्टूडेंट्स का जलवा

-इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में सिटी के 6 स्टूडेंट्स ने हासिल किया स्टेट रैंक

JAMSHEDPUR: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड में जमशेदपुर के म् स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में स्टेट रैंक हासिल कर सिटी का नाम रोशन किया है। एसओएफ द्वारा ओलंपियाड के विनर्स को दिल्ली स्थित चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम में ऑर्गनाइज हुए एक सेमिनार में सम्मानित किया गया। इस दौरान विनर्स को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

क्ब्00 शहरों के ब्0 लाख स्टूडेंट्स हुए शामिल

ओलंपियाड में कंट्री के ख्8 राज्यों के क्ब्00 शहरों से फ्क्भ्00 स्कूलों ब्0 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। फॉरेन कंट्रीज में सिंगापुर, दुबई, यूएई, मलेशिया और जापान के स्टूडेंट्स ने भी शामिल हुए थे। अवार्ड समारोह में क्ब्क् इंटरनेशनल रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज दीपक वर्मा चीफ गेस्ट के तौर पर प्रजेंट थे। एनआईटी मणीपुर के अध्यक्ष प्रोफेसर वाई एस राजन, ब्रिटिश काउंसिल इंडिया के टीचिंग सेंटर के मैनेजर माइकल गॉर्डन भी प्रजेंट थे।

इन्होंने शहर का मान बढ़ाया

नेशनल साइबर ओलंपियाड

स्टेट रैंक - एक

- दीपान्विमता घोले-तारापोर स्कूल-चौथी क्लास

- शशांक श्रीवास्तव - जुस्को स्कूल - सातवीं क्लास

इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड

स्टेट रैंक - एक

शुद्धासात्वा मजूमदार- एटोमिक एनर्जी स्कूल- चौथी क्लास

सिद्धार्थ कहाली - डीएवी - क्क्वीं क्लास

इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड

स्टेट रैंक - एक

शौर्य राज - लोयला स्कूल - चौथी क्लास

अग्रिम मोदगिल - एलएफएस - दूसरी क्लास