जमशेदपुर (ब्यूरो): का जैन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने अरका जैन यूनिवर्सिटी के एजेयू रेडियो तरंग पर जनजातीय समुदाय के एकत्रीकरण और विकास के लिए सरायकेला-खरसावां जिला स्थित मुसरीकुदर गांव के स्कूल में बच्चों के साथ रेडियो कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग की। इसके साथ ही मन की बात रेडियो कार्यक्रम भी बच्चों को सुनाया गया, ताकि वे विकास से जुड़ी इस विशेष रेडियो शो के बारे में जागरूक रहें।

प्रैक्टिकल ज्ञान दिया गया

इस कार्यक्रम के संयोजक, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के हेड डॉ। राहुल अमीन और कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर श्याम कुमार एवं अमित कुमार सिंह थे। इस कार्यक्रम को पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थी नवनीत कौर, संजना, नितेश एवं अमन ने होस्ट किया। सभी छात्रों ने स्कूली बच्चों से बात-चित की साथ ही उन्हें विकास से जुड़ी बातें सिखाई गईं। इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों को रेडियो शो बनाने के बारे में भी प्रैक्टिकल ज्ञान दिया गया।

दोनों पदों पर निर्विरोध जीत

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चल रहे उपचुनाव में आज के दिन नाम वापसी का कार्यक्रम था। इसमें क्षेत्र संख्या 38 से शैलेंद्र कुमार सिंह और आर पी सिंह ने अर्णव भद्रा के समर्थन में अपना नाम वापस लिया। वहीं क्षेत्र संख्या 45 में अमित कुमार शर्मा और कुमार आनंद ने अपना नाम वापस लिया। पूरी प्रक्रिया बड़े ही सौहार्दपूर्ण ढंग से आपसी तालमेल के साथ पूरी हुई। चुनाव पदाधिकारियों द्वारा नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों का नाम प्रकाशित किया गया। जिसमें क्षेत्र संख्या 38 से अर्णव भद्रा और क्षेत्र संख्या 45 से मनोज कुमार सिन्हा का नाम प्रकाशित हुआ। नाम वापसी के बाद दोनों निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। आगामी 16 अगस्त को चुनाव संचालन समिति द्वारा अधिकृत रूप से इसकी घोषणा की जाएगी।