jamshedpur@inext.co.in : टाटा स्टील की ओर से अपने कर्मचारियों के बेटे-बेटियों के लिए प्रशिक्षण सह अनपेड समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी के पूर्व कर्मचारी या ईएसएस लेने वाले कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी यह सुविधा प्रदान की गई है। इंजीनिय¨रग या मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंजीनिय¨रग की पढ़ाई करने वाले ऐसे छात्र जिन्होंने चार वर्षीय इंजीनिय¨रग पाठ्यक्रम के अंतर्गत पांच सेमेस्टर पूरा कर लिया है या इसमें अध्ययनरत हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। वहीं दो वर्षीय मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले ऐसे छात्र जिन्होंने एक वर्षीय कोर्स पास कर लिया है और दूसरे वर्ष में अध्ययनरत हैं, वे आवेदन करने के योग्य हैं। प्रशिक्षण की अवधि 5 मई 2015 से 30 जून 2015 के बीच रखी गई है। इस अवधि के अंतर्गत हर मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होगा। आवेदन 15 अप्रैल तक कॅरियर डाट टाटास्टीलइंडिया डाट काम से प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण की अवधि के दौरान टाटा स्टील की ओर से किसी भी प्रकार की स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी।

----------

डाक फ्रेंचाइजी का उद्घाटन मंत्री सरयू राय ने किया

जिले में फ्रेंचाइजी के माध्यम से डाक विभाग अधिक से अधिक लोगों तक सुविधा उपलब्ध करा सकेगा। यह बात रविवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही। सहारा सिटी में डाक फ्रेंचाइजी का उद्घाटन मंत्री सरयू राय ने किया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक अशोक रजक, बीके मिश्रा, एके वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अशोक रजक ने बताया कि यह फेंचाइजी कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। यहां पर हर तरह की डाक सेवा मिलेगी। इसमें स्पीड पोस्ट, लिफाफा, माई स्टांप, पोस्टकार्ड, रजिस्ट्री, स्टांप सहित अन्य सुविधा शामिल है।