CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर के आरआइटीई आइटीआइ के छात्रों ने छात्रावास व्यवस्था का लाभ देने की गुहार लगाई है। सत्र 2014-16 के नियमित छात्र लादु बानसिंह, गुरा हेम्ब्रोम, गेबिरल पुरती, लव पुरती, सुकलाल दोंगो, कार्तिक उरांव, दुबराज बाजरा, कृष्णा कच्छप, दारा उरांव आदि ने कहा कि बहुत समय बीत जाने के बावजूद छात्रावास की सुविधा नहीं दी गई। जबकि छात्रावास की सुविधा का खर्च सरकार द्वारा दी गई है। लेकिन संस्था द्वारा छात्रावास की सुविधा बहाल नहीं की जा रही है। छात्रावास की मांग को लेकर आरआइटीई के निदेशक को कई मर्तबा लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला, जिसके कारण छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

------------

ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल जारी

CHAKULIYA: ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। इस दौरान प्रखंड के डाकसेवकों ने अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ के बैनर तले चाकुलिया उपडाकघर के समक्ष प्रदर्शन किया। इसमें संघ के जिला सचिव मनोरंजन महतो ने भी भाग लिया। मौके पर महतो ने कहा कि सरकार से संघ की वार्ता चल रही है। लेकिन जब तक सरकार हमारी तीन सूत्रीय मांगों को नहीं मान लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। अगर सरकार ने शीघ्र ही इस संबंध में फैसला नहीं लिया तो ग्रामीण डाकसेवक आंदोलन और उग्र कर देंगे। अगले चरण में भूख हड़ताल की जाएगी। उन्हाेंने सभी हड़ताली डाकसेवकों को एकजुटता का परिचय देते हुए डटे रहने को कहा। इस मौके पर चंचल मंडल, मलयदेव मंडल, शुभाशीष मंडल, अजीत ग्वाला, जगदीश नायेक, मनोज सीट, हारू हांसदा, सपन महतो, शिखा सिंह, कनक नायेक, रजनीकांत महतो आदि उपस्थित थे