मानगो चौक के पास वेडनसडे की सुबह एक एलपीजी टैैंकर पलट गया। इससे 7 घंटे तक जाम लगा रहा। ट्रैफिक अस्त-व्यस्त रहने से लोगों को भी काफी प्रॉब्लम हुई। जाम के कारण महिलाओं और स्कूल-कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स को काफी प्रॉब्लम हुई। कई लोग तो टाइम पर अपनी ड्यूटी में भी नहीं पहुंच पाए। लोग किसी तरह रेंगते हुए आगे बढऩे की कोशिश कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद 4 क्रेन की हेल्प से टैंकर हो हटाया गया। इसके बाद लोगों को जाम से राहत मिली।

सुबह करीब 5 बजे की है घटना
घटना वेडनसडे की सुबह करीब 5 बजे की है। वेस्ट बंगाल के हल्दिया से भारत पेट्रोलियम गैस लेकर टैैंकर जमशेदपुर आ रहा था। मानगो गोलचक्कर के पास स्थित एसबीआई एटीएम मोड़ के पास गैैस टैैंकर अनकंट्रोल्ड होकर पलट गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए नाली के बीच फंस गया।

ड्राइवर-खलासी घायल
गैस टैैंकर पलटने से ड्राइवर संजय और खलासी सोनू को चोटें आई हैं। उन्हें ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सोनू ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर कहां गया, इसकी जानकारी उसे नहीं है।

बंद हो गया आना-जाना

टैंकर पलटने के बाद पुल से आना-जाना बंद हो गया। लोग छोटे पुल से आने-जाने लगे, लेकिन वहां भी जाम लग गया। डिमना रोड और मानगो की ओर से आने वाले लोग मानगो गुरुद्वारा बस्ती होते हुए आना-जाना करने लगे, लेकिन कुछ ही देर में वहां भी जाम लग गया। मानगो से करीब 7 घंटे तक सिटी का कनेक्शन कटा रहा।
लग गई गाडिय़ों की कतार
जाम की वजह से डिमना रोड पर ट्रक और अन्य व्हीकल्स की कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की हेल्प  से टैैंकर को रोड के किनारे किया गया। इसके बाद लोगों को जाम से राहत मिली।

हो सकता था बड़ा हादसा
टैैंकर में गैस भरा हुआ था। गनीमत रही कि गैस लीक नहीं हुआ, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। टैैंकर गम्हरिया जा रहा था।
इससे पहले भी सिटी में दो बार एलपीजी टैैंकर पलटा है। 12 जुलाई को कदमा रामजनमनगर के पास मैरीन ड्राइव होते हुए आदित्यपुर को जोडऩे वाले टोल ब्रिज के पास भी एक एलपीजी गैस टैैंकर पलट गया था। इससे कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन आने-जाने वालों को काफी परेशानी हुई। इससे पहले इसी महीने टेल्को लेबर ब्यूरो के पास एक गैस टैैंकर पलट गया था और गैस भी लीक हुई थी। टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने तुरंत एरिया को सील कर दिया था।