JAMSHEDPUR: जम्मू से टाटा आ रही जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस (8102) पर 25 हजार वोल्ट का तार शनिवार की दोपहर गिर गया। पोल पर लगे लोहे के एंगल पर टिका तार, एंगल के टूटते ही ट्रेन पर गिर गया। तार ट्रेन के थ्री टायर एसी कोच के पर गिरा था। तार गिरते ही तेज धमाके के साथ शार्ट सर्किट हुआ, और बिजली कट गई। धमाका होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके पहले की कोई बड़ा हादसा होता ट्रेन को चालक ने वहीं रोक दिया। ट्रेन रुकते ही यात्री दौड़ते हुए बाहर की ओर भागने लगे। घटना टाटा-चांडिल रेल खंड के झिमरी स्टेशन के समीप की है। ट्रेन के चालक व गार्ड ने तुरंत संबंधित विभाग को फोन पर सूचना दी।

डेढ़ घंटे तक तार की हुई मरम्मत

चालक व गार्ड ने संबंधित विभाग को घटना की जानकारी दी तो तुरंत मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी पहुके और मरम्मत शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन रुकी रही। साथ ही परिचालन भी बाधित रहा। इस कारण टाटानगर बरकाकाना पैसेंजर व तीन मालगाड़ी जहां की तहां खड़ी रहीं। तार मरम्मत होने के बाद ट्रेन आगे रवानी हुई। इसके कारण जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस शनिवार की रात करीब 7.45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन का टाटानगर स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 10.20 बजे है।