-जमशेदपुर अभिभावक संघ की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 8वें दिन भी जारी

JAMSHEDPUR : शहर के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जमशेदपुर अभिभावक संघ की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। डीसी ऑफिस के बाहर चल रहे अनशन के 8वें दिन सोमवार को संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद आदोलनकारियों ने उन्हें तत्काल एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में स्लाइन चढ़ाया गया। एमजीएम में ट्रीटमेंट के बाद वे फिर से अनशन पर बैठ गए। संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश के अलावा विनय भूषण, गुरुवारी देवी, राधा टोप्पो, चंदना बीवर, राजकुमारी गोप, बरनाली बीवर, तारा देवी, सुमन बागती अनशन पर हैं।

डीसी को सौंपा मेमोरंडम

जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा भूखहड़ताल के आठवें दिन डीसी डॉ। अमिताभ कौशल को एक मेमोरंडम सौंपा गया। इसमें बताया गया कि संघ के सदस्य विगत आठ दिनों से डीसी ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल पर बैठे हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। इन आठ दिनों में कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ चुकी हैं और रात में भी कई महिलायें आंदोलन स्थल पर ही रहती हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई सुरक्षा नहीं दी। उन्होंने कहा कि इन आठ दिनों में एक भी प्रसाशनिक अधिकारी अनशनकारियों की सुध लेने तक नहीं आया, ना ही यह बताया गया कि उनकी मांगो पर प्रशासन के तरफ से अब-तक किसी प्रकार की कारवाई की गई या नहीं उन्होंने कहा कि अगर इस बीच किसी भी अनशनकारी के साथ अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।