-जमशेदपुर बनेगा स्मार्ट सिटी, लेकिन राह में हैं कई चुनौतियां

abhijit.pandey@inext.co.in

JAMSHEDPUR : सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने से शहर के लोगों में एक उम्मीद जगी है, लेकिन क्या इन उम्मीदों को पूरा करना इतना आसान है? शहर के कई हिस्से ऐसे हैं जहां मूलभूत नागरिक सुविधाओं का भी अभाव है। सिटी के नन कंपनी एरिया में न तो ख्ब् घंटे बिजली रहती है और न ही रोज नलों में पानी आता है। गंदगी का आलम तो पूछिए मत। ऐसे में स्मार्ट सिटी की परिभाषा पर शहर खरा उतरे इसके लिए बड़े बदलाव की जरूरत होगी।