मां से मांगा आशीर्वाद
नवरात्रि में अष्टमी को सबसे महत्वपूर्ण दिन के रूप में माना जाता है। मंडे को सिटी में बसंती नवरात्रि की अष्टमी को श्रद्धा और भक्ति की धारा बही। इस दौरान पंडालों, मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर हवन किया गया। श्रद्धालुओं ने व्रत रख कर मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश की।

हवन के साथ हुई आत्मशुद्धि
साकची शीतला माता मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित अयोध्या प्रसाद ने बताया कि अष्टमी के मौके पर मंदिर में सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हवन से मां का आशीर्वाद मिलता ही है। वातावरण और आत्मा की शुद्धि भी होती है.अष्टमी के चलते फलों के रेट्स में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। फ्रूट सेलर बाबू ने बताया कि नवरात्रि तो उनका पीक सीजन रहता है। इस दौरान फूलों का बिजनेस भी जमकर चमका। कई श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ मंदिरों में मां पर फूलों की माला और चुनरी चढ़ाकर मनाकामनाएं मांगीं।

Report by : jamshedpur@inext.co.in