-अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

-एक्साइज डिपार्टमेंट और शराब माफियाओं की साठ-गांठ धंधा चलाने का आरोप

JAMSHEDPUR: मानगो एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और शराब माफियाओं पर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर गुरुवार को झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने साकची जेल चौक स्थित एक्साइज डिपार्टमेंट का घेराव किया। इसका नेतृत्व जेसीएम कोल्हान अध्यक्ष पवन सिंह ने किया। जेसीएम के वर्कर्स कॉलेज अध्यक्ष हेमंत पाठक ने बताया कि शहर के कई इलाकों में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। अवैध शराब की बिक्री का यह कारोबार एक्साइज डिपार्टमेंट और शराब माफियाओं की साठ-गांठ से हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में बीच-बीच में एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से छापेमारी तो की जाती है, लेकिन इससे पहले ही शराब माफियाओं को इसकी जानकारी मिल जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध शराब का यह गोरखधंधा एक्साइज डिपार्टमेंट, जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। इसपर विभाग की चुप्पी कई तरह के सवाल खड़ी करती है।

तो होगा उग्र आंदोलन

पवन सिंह ने कहा कि झारखंड छात्र मोर्चा शराब ही नहीं बल्कि समाज के युवा वर्ग को नुकसान पहुंचाने वाले हर तरह के नशीले पदार्थो के गोरखधंधे का पूरजोर विरोध करती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक्साइज डिपार्टमेंट शहर एवं इसके आस-पास के इलाके में हो रही अवैध शराब की बिक्री को त्वरित कारवाई करते हुए नहीं बंद कराता है, तो जेसीएम के मेंबर्स सड़क पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान पवन सिंह, हेमंत पाठक, सरफराज, पिंटू सिंह, विकास सिंह, शशि सिंह, अजहर, जितेन्द्र, जाकिर, रवि, सुदामा, राकेश, पंकज, विपिन, अजित, रोशनी, मोती, मनोज, उज्ज्वल, अमित, अशोक, अजय समेत अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।