-साकची में हुई जीण माता के भजनों की अमृत वर्षा

JAMSHEDPUR: श्री जीण माता परिवार की ओर से आयोजित जीण माता महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को साकची अग्रसेन भवन के सामने धालभूम मैदान में कोलकाता से शहर आए कलाकार अरविंद सहल व लता सिंह और सिलिगुड़ी के ललीत परिख और जीणधाम के पुजारी आनंद पारासर ने भजनों की अमृतवर्षा की। इस दौरान कलाकारों ने कर लो मंगल पाठ ये जीने का सहारा है.­­­­­­­, ये मईया मेरी है.­­­­­­, ­­­­­भर दे झोली भंवरा वाली लौट के मैं नहीं जाउंगा खाली­.­, चुनड़ी ओढ़ाउं मेहंदी लगाउं, समेत एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर महोत्सव में उपस्थित सैकड़ों भक्तों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। राजस्थान स्थित श्रीजीण माता मंदिर के पुजारी आनंद परासर के नेतृत्व में सुबह क्क् बजे से गणेश वंदना के साथ श्री जीण शक्ति मंगल पाठ का आयोजन हुआ। इसमें भ्भ्क् महिलाएं संयुक्त रूप से माता के मंगल पाठ में शामिल हुईं। सभी महिलाएं राजस्थानी भेषभूषा में थी। शाम म् बजे से माता के भजनों की अमृत वर्षा का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो रात क्क् बजे तक चला। इस दौरान मां जीण के रसोई भंडारा में करीब फ् हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल ने भी माता का भजन प्रस्तुत किया। गुणगुण, हर्षू और हर्षित ने रूक जा ओ प्यारी बहना­­­­­ भजन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बंटोरीं। धार्मिक महोत्सव में अखंड ज्योत, भव्य श्रृंगार, श्री जीण मंगल पाठ, विशाल सकीर्तन, छप्पन भोग आदि आकर्षण के केंद्र रहे। इस मौके पर रांची, भुवनेश्वर, बिलासपुर, पुरुलिया और सिलीगुड़ी के जीण माता प्रचार समिति के भी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। प्रोग्राम को सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग लाल, शंभू खन्ना, महाबीर मुनका, सुनील देबुका, राजकुमार रिंगसिया, नटवर लाल सिंघानिया, विनोद खन्ना, प्रमोद खन्ना, बजरंग अग्रवाल समेत श्री जीण माता परिवार के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इन्हें मिला सम्मान

सामाजिक कार्यो में हमेशा प्रत्यनशील और अग्रसर रहने वाली सात संस्था मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, सुरभि शाखा, श्रीश्याम परिवार चैरिटेबल टंस्ट एवं शिव मंदिर समिति साकची, श्रीश्याम सखी परिवार साकची, श्रीशिव मंदिर कमेटी गोलमुरी, राजस्थान कल्याण परिषद साकची, मारवाड़ी सम्मेलन, साकची शाखा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।