JAMSHEDPUR: गोपी सोय, सैयद मो। फैज व जयंत कुमार महतो के शानदार गोलों की बदौलत झारखंड फुटबॉल कोचिंग सेंटर (जेएफसीसी) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन के तत्वावधान में टिनप्लेट ग्राउंड में खेले गए ए डिवीजन लीग के एक मुकाबले में आदिवासी ब्वायज क्लब को 3-0 से पराजित कर दिया।

हालांकि शुरुआत में आदिवासी ब्वायज क्लब ने झारखंड फुटबॉल कोचिंग सेंटर को बखूबी परेशान किया। इसी का नतीजा रहा कि मध्यांतर तक दोनों में से किसी भी टीम को सफलता नहीं मिल पाई। मध्यांतर के बाद झारखंड फुटबॉल कोचिंग सेंटर ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 49वें मिनट में गोपी सोय ने साथी खिलाड़ी द्वारा दिए गए पास को गोल में तब्दील कर दिया। अभी इस झटके से आदिवासी ब्वायज क्लब संभलने की कोशिश ही कर रही थी, तभी सैयद मोहम्मद फैज ने साथी खिलाड़ी द्वारा दिए गए पास को 58वें मिनट में गोल में तब्दील कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। अब तक आदिवासी ब्वायज क्लब के हौसले पस्त हो गए थे। झारखंड फुटबॉल कोचिंग सेंटर ने इसी का फायदा उठाया और चार मिनट बाद ही जयंत कुमार महतो ने शानदार गोल कर न सिर्फ अपनी टीम को 3-0 से जीत दिला दी, बल्कि विरोधी टीम से अंक भी झटक लिए। रफ प्ले के लिए रेफरी ने आदिवासी ब्वायज क्लब के सैयद मो। फैज को 56वें मिनट में तथा झारखंड फुटबॉल कोचिंग सेंटर के आकाश बोदरा को 31वें, बिकास बांद्रा को 60वें व रतन सोय को 67वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया। मैच के रेफरी डी मुंडिया, रंजीत सरदार, गोम्हा मार्डी व संजीव टुडू थे।