-ट्राई की ओर से जमशेदपुर में आयोजित उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में बोले जमशेदपुर के डीसी अमित कुमार

JAMSHEDPUR: सूचना तकनीक के मामले में झारखंड का देश में विशेष स्थान है। ई-गवर्नेस के मामले में झारखंड कई राज्यों से आगे है। यहां ज्यादातर नागरिक सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। चूंकि आज संचार के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में सूचना तकनीक आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका हैं। इसलिए इन सेवाओं के प्रदाताओं पर निगरानी भी उतनी ही महत्वपूर्ण बनती है। इसकी निगरानी की जिम्मेवारी ट्राई भी बखूबी निभा रहा है। ये बातें बुधवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा साकची के एक होटल में आयोजित उपभोक्ता सम्पर्क कार्यक्रम में शहर के मोबाइल उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ईस्ट सिंहभूम जिले के डीसी अमित कुमार कहीं। उन्होंने कहा कि बेहतर मोबाइल सेवाएं प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता अपनी शिकायतों के साथ-साथ अपने सुझाव तथा प्रतिक्रियाएं ट्राई तक पहुंचाएं। इस दौरान ट्राई के स्थानीय पदाधिकारी सौभिक कुमार दास, तारक नाथ दास एवं उनकी पूरी टीम समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।