JAMSHEDPUR: झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीसी ऑफिस के बाहर जुबिली पार्क गेट को बंद करने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जेसीएम के वकर्स कॉलेज के अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में आए स्टूडेंट्स ने जिला प्रशासन और टाटा स्टील मैनेजमेंट के खिलाफ खूब नारेबाजी की। हेमंत पाठक ने बताया कि टाटा स्टील मैनेजमेंट और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास के चलते एक दिसंबर से पार्क का गेट रात आठ बजे तक ही खुला रहेगा। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले करीब म्0 साल से पार्क का गेट रात क्क् बजे बंद होता था, फिर अब इतनी पाबंदी क्यों। उन्होंने कहा कि पार्क गेट बंद करने के चलते कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडे़गा। साथ ही को-ऑपरेटिव कॉलेज आने-जाने के लिए स्टूडेंट्स के लिए यह सबसे सरल मार्ग है, जो कि उनसे छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पार्क गेट बंद करने की जगह पार्क में असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की जरूरत है। स्टूडेंट्स ने प्रशासन को पार्क में असमाजिक तत्व के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए खुद भी आगे आने की बात कही। इस दौरान डीसी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे।

ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार जख्मी

सोमवार को स्कूटी से जा रहे दो लोग ब्07 की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। साकची सब्जी मंडी में रहने वाले बाल किशोर यादव हयूमपाईप स्थित इंदिरानगर निवासी विवेक आनंद दत्ता के साथ स्कूटी पर सवार होकर चाईबासा से जमशेदपुर आ रहे थे। घायल विवेक दत्ता ने बताया कि इस दौरान परसुडीह फाटक से थोड़ी ही दूरी पर ब्07 (ट्रक) ने उन्हें पिछे से धक्का मार दिया और ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बाल किशोर बुरी तरह जख्मी हो गए।