छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : झारखंड का पहला राशि वन का शुभारंभ जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित थीम पार्क में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक शशिनंद कुलियार ने वृक्षारोपण कर किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए आरसीसीएफ कुलियार ने कहा कि 5 जून को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। यह साबित करता है कि देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बड़ी हो गयी है। उन्होंने आम जनता व शहरवासियों से अनुरोध किया कि पर्व त्यौहार या किसी भी प्रकार का उत्सव हो तो लोग कम से कम एक वृक्ष तो अवश्य लगाएं। आरसीसीएफ ने कहा कि झारखंड का पहला राशि वन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस राशि वन में सभी 12 राशियों के पेड़ पौधे लगाए गए। इसका एक मकसद यह भी है कि लोग अपने राशि वाले पौधे के प्रति लगाव बढ़ेगा और उनकी सुरक्षा भी करेंगे।

जुस्को का चला ड्राइव

व‌र्ल्ड एनवायरमेंट डे के मौके पर जुस्को द्वारा वृक्षारोपण, शहर को क्लीन और ग्रीन रखने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह साढ़े छह बजे सोनारी जॉगर्स पार्क में प्लांटेशन ड्राइव चलाया गया। इस मौके पर जुस्को के एमजी आशीष माथुर मौजूद थे। बालिचेला स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी इस इवेंट में पार्टिसिपेट किया। दूसरा प्रोग्राम मरीन ड्राइव लिंकिंग रोड के पास आयोजित किया गया जिसमें धालभूम के डीएफओ सबा आलम अंसारी, टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट आर रवि प्रसाद ने नीम ट्री प्लांटेशन में हिस्सा लिया। इस एरिया को जुस्को द्वारा नीम बाद जंगल ट्रैक नाम दिया गया है। सुबह 11 बजे इंकम टैक्स कमिश्नर वीर बिरसा एक्का द्वारा बिष्टुपुर सेवेंथ एवेन्यू रोड में पाम ग्रूव पार्क का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आशीष माथुर, जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रभाकर सिंह, कैप्टन धनंजय मिश्रा, दीपक पी कामथ सहित अन्य मौजूद थे। शाम के वक्त जुस्को और टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज डिपार्टमेंट द्वारा सोनारी और कागलनगर में नो प्लास्टिक अभियान चलाया गया।