जमशेदपुर (ब्यूरो): वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योगासन स्पोट्र्स इंडिया के झारखंड चैप्टर द्वारा आगामी 7 अप्रैल को बिष्टुपुर मिलानी हॉल में एक दिवसीय झारखंड स्टेट योगा स्पोट्र्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये संस्था द्वारा लगातार बैठकें कर इसकी तैयारी की समीक्षा की जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए राज्यभर के स्कूल-कॉलेज व विभिन्न संस्थाओं से संपर्क साधा जा रहा है। संस्था को लोगों से बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है। इस संबंध में वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योगासन स्पोट्र्स इंडिया के अध्यक्ष सह सरकार योगा एकेडमी के संस्थापक योगगुरु अंशु सरकार ने बताया कि दिनभर चलनेवाली उक्त प्रतियोगिता में कई इवेंट आयोजित किये जाएंगे। सभी प्रतियोगिताएं अलग-अलग आयु वर्ग की श्रेणी (कुल 12) में होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

ये ग्रुप हैं शामिल

श्री सरकार ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर (सभी में बॉयज एंड गल्र्स) ग्रूप ए (5 से 9 वर्ष) और बी (10 से 14 वर्ष), जूनियर ग्रूप (15 से 18 वर्ष), सीनियर (सभी में पुरुष व महिला) ग्रूप ए (19 से 22 वर्ष), बी (23 से 26 वर्ष) और सी (27 से 30 वर्ष), सुपर सीनियर ग्रूप (31 से 40 वर्ष पुरुष व महिला), मास्टर्स (सभी में पुरुष व महिला) ग्रूप ए (41 से 50 वर्ष), बी (51 से 60 वर्ष) और सी (60 वर्ष से अधिक), मॉम्स कैटेगरी (सिर्फ महिला-ओपन ग्रूप) तथा स्टार कैटेगरी (सिर्फ दिव्यांग-ओपन ग्रूप) शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन

अंशु सरकार ने बताया कि चूंकि प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे, इसलिए इसका उद्घाटन सुबह 8 बजे होगा तथा शाम 6 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डब्ल्यूएफएफ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भादुरिया उपस्थित होंगे। अन्य अतिथियों में जैप आईटी (झारखंड सरकार) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राज कुमार गुप्ता तथा टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (शेयर्ड सर्विसेज) प्रोबाल घोष शामिल होंगे। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अन्य अतिथियों में समय कंस्ट्रक्शन ग्रूप के निदेशक राजेश सिंह तथा संस्था डबल्यूएफएफ की ऋतु रावत शिरकत करेंगी।