-साकची मार्केट स्थित शिव मंदिर में दो दिवसीय जीण माता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है

JAMSHEDPUR: श्री जीण माता परिवार की ओर से साकची मार्केट स्थित शिव मंदिर में दो दिवसीय जीण माता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन पूजा की गई और शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान 251 निशान की भी पूजा की गई। साकची मार्केट से निकली शोभा यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। विभिन्न रास्ते से होते हुए शोभा यात्रा काशीडीह, सीतारामडेरा से गोलमुरी विजयनगर स्थित जीण माता पहुंची, जहां निशान अर्पित किया गया। शोभा यात्रा का भी समापन यहीं हुआ। इस दौरान खुले ट्रक पर डीजे के धुन पर भजन की प्रस्तुति की जा रही थी। इस मौके पर झाविमो के अभय सिंह, भंवर लाल खंडेलवाल, विनोद खन्ना, बजरंगलाल अग्रवाल सहित अन्य प्रेजेंट थे।

------------

इस्कॉन ने खोला सिटी में पहला गोविंदा मोबाइल रेस्टोरेंट

JAMSHEDPUR: इस्कॉन जमशेदपुर की ओर से जमशदेपुरआइट्स को सात्विक खाना खिलाने की तैयारी की गई है। इसके तहत इस्कॉन द्वारा सिटी में पहला मोबाइल रोस्टोरेंट की शुरूआत की जा रही है। इसका इनॉगरेशन संडे की शाम को बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह कालीबाड़ी के पास होगा। यह जानकारी इस्कान के प्रफुल्ल दास ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि दूसरी सिटी में इस्कॉन के रेस्टोरेंट हैं। यहां लोगों को मिनिमम फ्0 और मैक्सिमम क्00 रुपए में बिना लहसुन-प्याज का सात्विक खाना मिलेगा। उन्होंने बताया कि गोविंदा मोबाइल रेस्टोरेंट में इंडियन के साथ ही चाइनिज व कांटिनेंटल फूड्स भी मिलेंगे। यहां टोमेटो सूप के साथ ही अमेरिकन चॉप्सी व दूसरे डेलिशियल डिश खाने को मिलेंगे। इस दौरान विमल अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित अन्य प्रेजेंट थे।