JAMSHEDPUR : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), भुइयांडीह के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। भुइयांडीह स्थित दुर्गा पूजा मैदान में सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि जेएमएम के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के कामों से जनता त्रस्त है। राज्य की जनता जेएमएम पर आस्था व्यक्त करते हुए जुड़ रही है। उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन और शहिद सांसद सुनील महतो की जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की घोषणा की। रामदास सोरेन ने कहा कि इस दौरान झारखंड युवा मोर्चा द्वारा बर्मामाइंस में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही केट काटा जाएगा। सम्मेलन के अंत में भुइयांडीह शाखा कमिटी का चुनाव किया गया, जिसमें दिपक मंडल अध्यक्ष, रवि नामता सचिव और अमरेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि महावीर मुर्मू, जेएमएम के वरिष्ठ नेता अमृतलाल श्रीवास्तव, कालीपोदो गोराई, श्याम रंजन सरकार, प्रमोद लाल, अजय रजक, सागेन पूर्ती, धननजय डे, छोटू लोहार समेत अन्य उपस्थित थे।

झाविमो की हुई बैठक

झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के काशीडीह स्थित कार्यालय में रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता जटाशंकर पांडेय ने की। इस मौके पर झामुमो व भाजपा समेत अन्य दलों से घर वापसी करते हुए दीपक पांडेय व सोनू मिश्रा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने झाविमो का दामन थामा। सभी को केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इसी क्रम में जटाशंकर पांडेय ने दीपक पांडेय को साकची पश्चिमी मंडल का प्रभारी घोषित किया। अभय सिंह ने कहा कि बहुत जल्द संगठन का विस्तार किया जाएगा। दो माह में झाविमो जमशेदपुर का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके बाद पार्टी नए तेवर के साथ जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह व विकास जायसवाल की अहम भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता नितेश मित्तल ने किया। मौके पर धर्मेद्र प्रसाद, रवींद्र मिश्रा, तेजेंदर सिंह, सुबोध पाल आदि भी उपस्थित थे।