-गोलमुरी स्थित नियोजनालय ऑफिस में लगा रोजगार मेला

JAMSHEDPUR: रोजगार मेले के दूसरे दिन भी गोलमुरी स्थित नियोजनालय ऑफिस में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार से लगाए गए इस रोजगार मेले में देशभर के कुल ख्7 कंपनी ने हिस्सा लिया। इस दौरान शहर के करीब फ् हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य नियोजनालय द्वारा रखा गया था, लेकिन बड़ी कंपनियों के नहीं आने के कारण युवाओं ने मेले के प्रति कम रुझान व्यक्त किया। इस मेले में क्लास 8 से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीसीए, एमसीए, बीटेक, आईटीआई समेत हर सेक्टर में युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराया गया था। दो दिवसीय रोजगार मेले में कुल म्9भ् लड़कों को सेलेक्ट किया गया। साथ ही 99क् लड़कों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

बीएसएनएल के जीएम पर प्राथमिकी

बीएसएनएल के जीएम व डीजेएम के कार ड्राइवर कृष्णा कुमार ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए बीएसएनएल के जीएम ब्रह्मनारायण सिंह के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दायर की थी। कोर्ट के निर्देश के बाद गोलमुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार कृष्णा कुमार के वेतन से प्रत्येक माह दो हजार रुपये वेतन कटने लगा। इस संबंध में जब कृष्णा ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि जिस गाड़ी को वह चलाता था उस गाड़ी में डब्ल्यूएलएल टेलीफोन कनेक्शन लगा हुआ था। जिसके बिल के नाम पर कुल क्7,7क्फ् रुपये कृष्णा के वेतन से कट गए, जबकि उक्त कनेक्शन के लिए न तो कृष्णा ने कोई आवेदन दिया था और न ही डब्ल्यूएलएल का कनेक्शन उनके नाम से है।