-पावर सेक्टर में मेरिटोरियस पर्फामेंस के लिए मिला तीसरी बार मिला गोल्ड शील्ड अवार्ड

JAMSHEDPUR.inext.co.in

JAMSHEDPUR: पावर सेक्टर में मेरिटोरियस पर्फामेंस के लिए जुस्को को मिनिस्ट्री ऑफ पावर द्वारा 2013-14 के लिए गोल्ड शील्ड अवार्ड प्रदान किया गया है। जुस्को के एमडी आशीष माथुर और पावर सर्विसेज डिवीजन के ईआईसी वीपी सिंह ने 3 जून को दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से अवार्ड प्राप्त किया। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीज के आउटस्टैडिंग पर्फामेंस के लिए जुस्को को यह अवार्ड लगातार तीसरी बार मिला है। इससे पहले 2011-12 और 2012-13 में भी जुस्को ने गोल्ड शील्ड अवार्ड प्राप्त किया है। झारखंड के किसी भी अन्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। मिनिस्टरी ऑफ पावर द्वारा मेरिटोरियस पर्फामेंस के लिए पावर यूटिलिटीज को दिए जाने वाले नेशनल अवा‌र्ड्स का उद्देश्य कंपनीज को पर्फामेंस का हाई लेवल अचीव करने के लिए मोटिवेट करना है।

--------------

तीन दिवसीय बुनियाद प्रश्िाक्षण शुरू

DHALBHUMGARH: बीआरसी नरसिंहगढ़ में गुरुवार को तीन दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद शिक्षण प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसका समापन छह जून को होगा। तापस साव और राजकिशोर रामा शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। बीईईओ बलाई लाल पात्रो ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को भाषा, साहित्य, गणित, बाल संसद, सतत व समेकित मूल्यांकन, खेल-खेल में पठन-पाठन और बच्चों की प्रोफपाइल तैयार करना आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुकुमार दास, परमेश्वर महतो, ज्योत्सना महतो, पार्वती मार्डी, झूमा मल्लिक व निमती महंती समेत फ्9 शिाक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।