-मुसाबनी में सीआरपीएफ के जोनल प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एंटी नक्सल)

-कहा-पुलिस और सीआरपीएफ में तालमेल काफी अच्छा

-आज राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग

MUSABANI: मुसाबनी के सीआरपीएफ क्9फ् बटालियन मुख्यालय में स्थित सीआरपीएफ के जोनल प्रशिक्षण केन्द्र का जायजा लेने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एंटी नक्सल) के विजय कुमार मुसाबनी गुरुवार की सुबह पहुंचे। वे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से क्0.भ्0 बजे मुसाबनी के रिक्रियेशन ग्राउंड में उतरे। उनके साथ स्पेशल डीजी दुर्गा प्रसाद, सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर के आईजी आरके मिश्रा के अलावा दो अन्य पदाधिकारी भी आए थे। झारखंड राज्य के मुखिया रघुवर दास द्वारा नक्सलियों के खात्मे के बयान के बाद के विजय कुमार के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत में के विजय कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में नक्सल ऑपरेशन और धारधार होगा। इसके लिए कई तकनीकों पर जोर दिया जा रहा है। यहां पुलिस व सीआरपीएफ के बीच तालमेल काफी अच्छा है, जिसका एंटी नक्सल ऑपरेशन में लाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और उसमें पुलिस व सीआरपीएफ को सफलता मिल रही है। सूचना तंत्र को और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना तंत्र के तथ्यों की जांच के लिए विशेष सर्तकर्ता बरतने की भी हिदायत दी गई है। लेकिन किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लेने का निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को सीआरपीएफ के अधिकारियों से ही मिलने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ नक्सल मामले को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

किया वेलकम

मुसाबनी में के विजय कुमार का सीआरपीफ के डीआईजी अशोक सान्याल, कोल्हान के डीआईजी आरके धान, क्9फ् बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अजय तिवारी, उप कमांडेंट संदीप कुमार नीरज, ग्रामीण एसपी शैलेंन्द्र सिन्हा, एएसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल, घाटशिला के एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद और मुसाबनी के सीओ विशालदीप खलको ने उनका स्वागत किया।